{"_id":"69638f1fee4d03bae909afc9","slug":"bsnl-network-down-in-basal-and-12-surrounding-villages-una-news-c-93-1-ssml1047-177908-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बसाल और आसपास के 12 गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बसाल और आसपास के 12 गांवों में बीएसएनएल का नेटवर्क ठप
विज्ञापन
-
- 1
-
Link Copied
विज्ञापन
मोबाइल पर बात के लिए घरों की छतों पर जा रहे लोग
ग्रामीण बोले, समस्या का समाधान न हुआ तो तलाशेंगे विकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। क्षेत्र के बसाल सहित आसपास के लगभग 12 गांवों में बीएसएनएल नेटवर्क न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन सिग्नल की समस्या बनी रहती है, लेकिन पिछले करीब एक महीने से मोबाइल फोन और वाई-फाई पूरी तरह शोपीस बनकर रह गए हैं। धमांदरी, सतलेटा, डठवाड़ा, बदोली, नारी, चलोला, नंगल सलांगड़ी, बडसाला, बसाल और त्यूड़ी सहित अन्य गांवों में बीएसएनएल सिग्नल की स्थिति बेहद खराब है। हालात यह हैं कि लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए घरों की छतों पर जाना पड़ता है। वहीं, इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ऑफलाइन कार्य करने वाले लोगों को भी जरूरी कॉल और इंटरनेट सेवाओं के अभाव में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीण बलराम बबलू, हर्ष कुमार, राजकुमार, सुनीता देवी, रितु चौधरी, रजत कुमार, सुशील कुमार, प्रिया शर्मा, दीप शर्मा, स्वाति शर्मा, नरेश कुमार और सुरेश कुमार का कहना है कि बीएसएनएल की सेवाएं अपडेट न होने के कारण लोग मजबूरन निजी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले तीन-चार दिनों में सिग्नल की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें अन्य विकल्प तलाशने पड़ेंगे। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की ऑनलाइन कोचिंग की फीस पहले ही जमा की जा चुकी है, लेकिन सिग्नल न होने के कारण न तो पढ़ाई हो पा रही है और न ही समय व पैसे का सही उपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में टावर स्थापित कर बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
कार्यकारी मंडल अधिकारी बीएसएनएल ऊना संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सिग्नल न होने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। शीघ्र ही जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे और सिग्नल बहाल कर दिया जाएगा।
Trending Videos
ग्रामीण बोले, समस्या का समाधान न हुआ तो तलाशेंगे विकल्प
संवाद न्यूज एजेंसी
नारी (ऊना)। क्षेत्र के बसाल सहित आसपास के लगभग 12 गांवों में बीएसएनएल नेटवर्क न होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां आए दिन सिग्नल की समस्या बनी रहती है, लेकिन पिछले करीब एक महीने से मोबाइल फोन और वाई-फाई पूरी तरह शोपीस बनकर रह गए हैं। धमांदरी, सतलेटा, डठवाड़ा, बदोली, नारी, चलोला, नंगल सलांगड़ी, बडसाला, बसाल और त्यूड़ी सहित अन्य गांवों में बीएसएनएल सिग्नल की स्थिति बेहद खराब है। हालात यह हैं कि लोगों को मोबाइल पर बात करने के लिए घरों की छतों पर जाना पड़ता है। वहीं, इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। ऑफलाइन कार्य करने वाले लोगों को भी जरूरी कॉल और इंटरनेट सेवाओं के अभाव में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ग्रामीण बलराम बबलू, हर्ष कुमार, राजकुमार, सुनीता देवी, रितु चौधरी, रजत कुमार, सुशील कुमार, प्रिया शर्मा, दीप शर्मा, स्वाति शर्मा, नरेश कुमार और सुरेश कुमार का कहना है कि बीएसएनएल की सेवाएं अपडेट न होने के कारण लोग मजबूरन निजी कंपनियों की ओर रुख कर रहे हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि आने वाले तीन-चार दिनों में सिग्नल की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो उन्हें अन्य विकल्प तलाशने पड़ेंगे। अभिभावकों का कहना है कि बच्चों की ऑनलाइन कोचिंग की फीस पहले ही जमा की जा चुकी है, लेकिन सिग्नल न होने के कारण न तो पढ़ाई हो पा रही है और न ही समय व पैसे का सही उपयोग हो रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि क्षेत्र में टावर स्थापित कर बीएसएनएल नेटवर्क की समस्या का स्थायी समाधान किया जाए।
कार्यकारी मंडल अधिकारी बीएसएनएल ऊना संतोष कुमार गुप्ता ने कहा कि सिग्नल न होने का मामला हमारे संज्ञान में आया है। शीघ्र ही जांच कर उचित कदम उठाए जाएंगे और सिग्नल बहाल कर दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन