सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   Central government is attacking the rights of the poor: Deshraj

केंद्र सरकार कर रही गरीबों के अधिकार पर हमला : देशराज

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:06 PM IST
विज्ञापन
Central government is attacking the rights of the poor: Deshraj
विज्ञापन
मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी ने रखा उपवास और दिया धरना
Trending Videos

जानबूझकर गरीब वर्ग को किया जा रहा कमजोर : विकास ठाकुर
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। जिला ऊना में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एमसी पार्क ऊना में उपवास एवं धरना आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देशराज गौतम ने की। मनरेगा बचाओ संग्राम जिला ऊना के प्रभारी विकास ठाकुर (पूर्व महासचिव, कांग्रेस कमेटी) मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देशराज गौतम ने कहा कि मनरेगा गरीब, मजदूर और ग्रामीण परिवारों के लिए जीवनरेखा है। इसके बजट में लगातार कटौती और मजदूरी भुगतान में देरी सीधे-सीधे गरीबों के अधिकारों पर हमला है। मनरेगा कोई योजना नहीं, बल्कि सांविधानिक अधिकार है और इसे कमजोर करने की किसी भी कोशिश का पुरजोर विरोध किया जाएगा। मनरेगा, जिसके तहत देश के लगभग 14 करोड़ जॉब कार्डधारकों को हर साल 100 दिन का रोजगार देने की गारंटी है, उसका नाम बदलने के अलावा समय पर काम और मजदूरी भुगतान से ध्यान भटकाने की कोशिश है। इस अवसर पर मनरेगा बचाओ संग्राम, जिला ऊना के कोऑर्डिनेटर विकास ठाकुर ने कहा कि मजदूरों को न समय पर काम मिल रहा है और न ही समय पर मजदूरी। मजदूरी महीनों तक रोकना अमानवीय है। मनरेगा से गांवों में रोजगार मिलता है, पलायन रुकता है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलती है। मनरेगा को कमजोर करना ग्रामीण व्यवस्था और संविधान के अनुच्छेद 21 (जीवन के अधिकार) पर सीधा आघात है। यदि मनरेगा को कमजोर करने की कोशिशें जारी रहीं, तो यह मनरेगा बचाओ संग्राम पंचायत से लेकर संसद तक एक व्यापक जन आंदोलन का रूप लेगा।
उपवास धरने में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अविनाश कपिला (पूर्व जिला अध्यक्ष), वरिंदर धर्माणी (पूर्व जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता), राजेश पराशर (पूर्व जिला अध्यक्ष), कामरेड जगत राम, अशोक ठाकुर, विजय डोगरा, उर्मिला शर्मा (जिला अध्यक्ष, महिला कांग्रेस), ब्लॉक अध्यक्ष ऊना रविंद्र सहोड, ब्लॉक अध्यक्ष गगरेट सुरिंदर कंवर, ब्लॉक अध्यक्ष चिंतपूर्णी डॉ रवींद्र कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष शहरी तिलक राज सैनी, अभय रायजादा, विजय आगरा, मदन मोहन सैनी, राम प्यार हीरा रिटायर्ड तहसीलदार, ओंकार कपिला अधिवक्ता सहित अन्य गणमान्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed