{"_id":"697cfe34a713bf058b066314","slug":"devotees-from-australia-bowed-their-heads-at-the-maa-chintpurni-darbar-una-news-c-93-1-una1002-179962-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी दरबार में टेका माथा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालुओं ने मां चिंतपूर्णी दरबार में टेका माथा
विज्ञापन
मां चिंतपूर्णी दरबार में हवन डालते श्रद्धालु। स्रोत स्वयं
विज्ञापन
हवन कर मां का आशीर्वाद लिया
संवाद न्यूज एजेंसी
भरवाईं (ऊना)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से आए श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर माथा टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में हवन भी डाला और मां से सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालु हरपिंदर और रमन ने बताया कि मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभूति हुई और मन को गहरा आनंद मिला। श्रद्धालुओं के साथ आए अमृतसर निवासी रवि ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आए इन श्रद्धालुओं की मां चिंतपूर्णी के प्रति गहरी श्रद्धा और आस्था है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
भरवाईं (ऊना)। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से आए श्रद्धालुओं ने हिमाचल प्रदेश स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर माथा टेका और विधिवत पूजा-अर्चना की। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में हवन भी डाला और मां से सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।ऑस्ट्रेलिया से आए श्रद्धालु हरपिंदर और रमन ने बताया कि मां चिंतपूर्णी के दरबार में पहुंचकर उन्हें अत्यंत सुखद अनुभूति हुई और मन को गहरा आनंद मिला। श्रद्धालुओं के साथ आए अमृतसर निवासी रवि ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया से आए इन श्रद्धालुओं की मां चिंतपूर्णी के प्रति गहरी श्रद्धा और आस्था है।
