{"_id":"693967c9081266202601ffff","slug":"dry-winter-continues-una-nights-colder-than-shimla-una-news-c-93-1-ssml1047-174722-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सूखी सर्दी का कहर जारी, शिमला से ठंडी हुईं ऊना की रातें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सूखी सर्दी का कहर जारी, शिमला से ठंडी हुईं ऊना की रातें
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों को सिंचाई के लिए करनी पड़ रही भागदौड़
लोग कर रहे बारिश होने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। दिसंबर माह के दस दिन बीत जाने के बाद भी सूखी सर्दी का क्रम टूट नहीं पाया है। आलम यह है कि ऊना जिला का न्यूनतम तापमान मंगलवार रात को शिमला से भी कम रिकाॅर्ड किया गया। बारिश न होने के चलते जहां लोग सुबह शाम की सैर पर नहीं आ रहे हैं। दूसरी तरफ सिंचाई के लिए किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने का ही अनुमान जताया है।
सुबह के समय हल्की धुंध पड़ना शुरू हो गई है। इसके अलावा दोपहर बाद ही सर्द हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं। जिले में बारिश हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। ऐसे में सूखी सर्दी लोगों को बीमार कर रही है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। हल्की धुंध और ओस भी जिले में पड़नी शुरू हो गई है। मंगलवार रात को शिमला का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, ऊना का तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। जबकि दिन में लोग धूप में सेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। आगामी दिनों में बारिश नहीं होती है तो लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ऐसे में लोग अब बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि सूखी सर्दी का कहर जिले में जारी है। आगामी दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। रात के समय सर्दी बढ़ सकती है।
Trending Videos
लोग कर रहे बारिश होने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। दिसंबर माह के दस दिन बीत जाने के बाद भी सूखी सर्दी का क्रम टूट नहीं पाया है। आलम यह है कि ऊना जिला का न्यूनतम तापमान मंगलवार रात को शिमला से भी कम रिकाॅर्ड किया गया। बारिश न होने के चलते जहां लोग सुबह शाम की सैर पर नहीं आ रहे हैं। दूसरी तरफ सिंचाई के लिए किसानों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में मौसम साफ रहने का ही अनुमान जताया है।
सुबह के समय हल्की धुंध पड़ना शुरू हो गई है। इसके अलावा दोपहर बाद ही सर्द हवाएं चलना शुरू हो जाती हैं। जिले में बारिश हुए एक माह से अधिक का समय बीत गया है। ऐसे में सूखी सर्दी लोगों को बीमार कर रही है। इसके अलावा किसानों को सिंचाई के लिए भाग-दौड़ करनी पड़ रही है। हल्की धुंध और ओस भी जिले में पड़नी शुरू हो गई है। मंगलवार रात को शिमला का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, ऊना का तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। जबकि दिन में लोग धूप में सेंकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। आगामी दिनों में बारिश नहीं होती है तो लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं। ऐसे में लोग अब बारिश होने का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि सूखी सर्दी का कहर जिले में जारी है। आगामी दिनों में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। रात के समय सर्दी बढ़ सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन