{"_id":"693966e72aecb7131900cad4","slug":"saroli-village-gets-road-after-76-years-una-news-c-93-1-ssml1047-174723-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: सरोली गांव को 76 वर्षों बाद मिली सड़क की सौगात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: सरोली गांव को 76 वर्षों बाद मिली सड़क की सौगात
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक सुदर्शन बबलू ने किया शिलान्यास
दशकों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना )। उपतहसील जोल की बैरियां पंचायत के गांव सरोली के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। जब आज़ादी के 76 वर्षों बाद गांव को आखिरकार सड़क की सौगात मिली। दशकों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। सुदर्शन सिंह बबलू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि बेरियां पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। बैरियां से उपरली बैरियां को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस पर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस पुल का टेंडर पूरा हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य जमीन पर उतर जाएगा। इसके साथ ही 28 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जो अब उपयोग के लिए तैयार है। बताया कि इसके अलावा भी पंचायत क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों, बच्चों की पढ़ाई, बीमारों को अस्पताल ले जाने और आपात स्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी, जब कच्चे रास्तों के कारण गांव का संपर्क कई बार पूरी तरह कट जाता था।
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सड़क निर्माण का वादा किया था और आज शिलान्यास कर उन्होंने उस वादे को पूरा करके दिखाया है। जानकारी के मुताबिक सरोली गांव के लिए बनने वाली इस सड़क पर करीब 90 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क निर्माण से न केवल गांव सरोली, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। किसानों को अपनी कृषि उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी।
Trending Videos
दशकों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी हुई
संवाद न्यूज एजेंसी
बड़ूही (ऊना )। उपतहसील जोल की बैरियां पंचायत के गांव सरोली के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक बन गया। जब आज़ादी के 76 वर्षों बाद गांव को आखिरकार सड़क की सौगात मिली। दशकों से चली आ रही ग्रामीणों की मांग पूरी हुई है। सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने किया। सुदर्शन सिंह बबलू ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि बेरियां पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जा रहा है। बैरियां से उपरली बैरियां को जोड़ने वाले पुल का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा। इस पर करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी। इस पुल का टेंडर पूरा हो चुका है और शीघ्र ही निर्माण कार्य जमीन पर उतर जाएगा। इसके साथ ही 28 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन का निर्माण कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जो अब उपयोग के लिए तैयार है। बताया कि इसके अलावा भी पंचायत क्षेत्र में अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं और उन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के अभाव में ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों, बच्चों की पढ़ाई, बीमारों को अस्पताल ले जाने और आपात स्थितियों में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बरसात के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती थी, जब कच्चे रास्तों के कारण गांव का संपर्क कई बार पूरी तरह कट जाता था।
ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के दौरान विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने सड़क निर्माण का वादा किया था और आज शिलान्यास कर उन्होंने उस वादे को पूरा करके दिखाया है। जानकारी के मुताबिक सरोली गांव के लिए बनने वाली इस सड़क पर करीब 90 लाख रुपये की लागत आएगी। सड़क निर्माण से न केवल गांव सरोली, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी आवागमन में बड़ी सुविधा मिलेगी। किसानों को अपनी कृषि उपज मंडी तक पहुंचाने में आसानी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन