{"_id":"696232d20d980fadcf0a2143","slug":"elisa-test-facility-will-be-available-in-santoshgarh-subdivision-una-news-c-93-1-ssml1047-177794-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: संतोषगढ़ उपमंडल में मिलेगी एलिसा टेस्ट की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: संतोषगढ़ उपमंडल में मिलेगी एलिसा टेस्ट की सुविधा
विज्ञापन
विज्ञापन
डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों की पुष्टि के लिए अनिवार्य होता है टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाई मांग
वर्तमान में केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही मिलती है सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपमंडल स्तर पर एलिसा टेस्ट की सुविधा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एलिसा टेस्ट से डेंगू बुखार, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों की पुष्टि होती है। वर्तमान में यह सुविधा केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही उपलब्ध है। इस स्थिति में मरीजों को या तो जिला मुख्यालय जाना पड़ता है या फिर उनके सैंपल क्षेत्रीय अस्पताल भेजे जाते हैं। इस प्रक्रिया में रिपोर्ट आने में समय लगता है और मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग विभिन्न कदम उठा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के तहत उपमंडल स्तर पर स्थित नागरिक अस्पतालों में एलिसा टेस्ट की सुविधा शुरू की जाएगी। इस क्रम में संतोषगढ़ क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, जहां हर साल डेंगू और मलेरिया के मामलों की अधिकता रहती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन प्लान के तहत इन मशीनों की स्थापना की योजना भी तैयार कर ली गई है।
डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी गंभीर बीमारियों की आधिकारिक पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट अनिवार्य होता है। पहले चरण में रैपिड टेस्ट किए जाते हैं और अगर मरीज पॉजिटिव आता है तो उसकी पूरी पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट किया जाता है। वर्तमान में यह टेस्ट केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही होता है, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उपमंडल स्तर पर इस टेस्ट की सुविधा शुरू होने से मरीजों को समय पर सही उपचार मिल सकेगा और उन्हें जिले के मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कोट्स
उपमंडल स्तर के नागरिक अस्पतालों में एलिसा टेस्ट मशीन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव और योजना तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। सबसे पहले संतोषगढ़ क्षेत्र में इस मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे मरीजों को काफी लाभ होगा। -डॉ. विशाल ठाकुर, जिला निगरानी अधिकारी (स्वास्थ्य), ऊना।
Trending Videos
स्वास्थ्य विभाग ने उच्च अधिकारियों के समक्ष उठाई मांग
वर्तमान में केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही मिलती है सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपमंडल स्तर पर एलिसा टेस्ट की सुविधा शुरू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। एलिसा टेस्ट से डेंगू बुखार, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी बीमारियों की पुष्टि होती है। वर्तमान में यह सुविधा केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही उपलब्ध है। इस स्थिति में मरीजों को या तो जिला मुख्यालय जाना पड़ता है या फिर उनके सैंपल क्षेत्रीय अस्पताल भेजे जाते हैं। इस प्रक्रिया में रिपोर्ट आने में समय लगता है और मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए विभाग विभिन्न कदम उठा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के तहत उपमंडल स्तर पर स्थित नागरिक अस्पतालों में एलिसा टेस्ट की सुविधा शुरू की जाएगी। इस क्रम में संतोषगढ़ क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, जहां हर साल डेंगू और मलेरिया के मामलों की अधिकता रहती है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन प्लान के तहत इन मशीनों की स्थापना की योजना भी तैयार कर ली गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डेंगू, मलेरिया, स्क्रब टायफस जैसी गंभीर बीमारियों की आधिकारिक पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट अनिवार्य होता है। पहले चरण में रैपिड टेस्ट किए जाते हैं और अगर मरीज पॉजिटिव आता है तो उसकी पूरी पुष्टि के लिए एलिसा टेस्ट किया जाता है। वर्तमान में यह टेस्ट केवल क्षेत्रीय अस्पताल में ही होता है, जिससे मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ता है। उपमंडल स्तर पर इस टेस्ट की सुविधा शुरू होने से मरीजों को समय पर सही उपचार मिल सकेगा और उन्हें जिले के मुख्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
कोट्स
उपमंडल स्तर के नागरिक अस्पतालों में एलिसा टेस्ट मशीन स्थापित करने के लिए प्रस्ताव और योजना तैयार कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। सबसे पहले संतोषगढ़ क्षेत्र में इस मशीन की स्थापना की जाएगी, जिससे मरीजों को काफी लाभ होगा। -डॉ. विशाल ठाकुर, जिला निगरानी अधिकारी (स्वास्थ्य), ऊना।