{"_id":"69625d0e1e52230dbd05cc99","slug":"the-title-clash-for-the-star-football-trophy-will-be-held-today-una-news-c-93-1-una1002-177869-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: स्टार फुटबाल ट्राॅफी के लिए आज होगी खिताबी भिड़ंत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: स्टार फुटबाल ट्राॅफी के लिए आज होगी खिताबी भिड़ंत
विज्ञापन
विज्ञापन
एएफसी अंबोटा, सेवन स्ट्राइकर ए, बाबा नागनाथ क्लब व सेवन स्ट्राइकर बी ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश
स्टार जूनियर फुटबाल ट्राॅफी अंडर-14 में गुगलैहड़ की टीम विजेता और अंबोटा की टीम बनी उपविजेता
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना )। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोटा के खेल मैदान में जिला ऊना की स्टार फुटबाल ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को हुए। एएफसी अंबोटा, सेवन स्ट्राइकर ए, सेवन स्ट्राइकर बी और बाबा नागनाथ क्लब ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे।स्टार जूनियर ट्रॉफी (अंडर-14) में गुगलेहड़ ने पेनल्टी शूटआउट में अंबोटा को हराकर खिताब जीता। फाइनल में प्रमुख उद्योगपति अजय गंडोत्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। क्वार्टर फाइनल में एएफसी अंबोटा ने एफसी अंबोटा को 1-0 से हराया। सेवन स्ट्राइकर ए ने आरएफसी अमलेहड़ को 1-0 से हराया, जबकि सेवन स्ट्राइकर बी ने जीडीसी डब्बाली को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बाबा नागनाथ क्लब ने आरएफसी चरूड़ू को 1-0 से हराया। अजय गंडोत्रा ने टूर्नामेंट कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुरस्कार और आर्थिक सहायता की घोषणा की। प्रबल सरिया उद्योग और अन्य स्थानीय उद्योगपतियों ने भी आयोजन के लिए योगदान दिया। रविवार को मुख्य आकर्षण वेटर्न फुटबाल मैच होगा, जिसमें पुराने खिलाड़ी मैदान में जौहर दिखाएंगे।
Trending Videos
स्टार जूनियर फुटबाल ट्राॅफी अंडर-14 में गुगलैहड़ की टीम विजेता और अंबोटा की टीम बनी उपविजेता
संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना )। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोटा के खेल मैदान में जिला ऊना की स्टार फुटबाल ट्रॉफी में क्वार्टर फाइनल मुकाबले शनिवार को हुए। एएफसी अंबोटा, सेवन स्ट्राइकर ए, सेवन स्ट्राइकर बी और बाबा नागनाथ क्लब ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे।स्टार जूनियर ट्रॉफी (अंडर-14) में गुगलेहड़ ने पेनल्टी शूटआउट में अंबोटा को हराकर खिताब जीता। फाइनल में प्रमुख उद्योगपति अजय गंडोत्रा ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। क्वार्टर फाइनल में एएफसी अंबोटा ने एफसी अंबोटा को 1-0 से हराया। सेवन स्ट्राइकर ए ने आरएफसी अमलेहड़ को 1-0 से हराया, जबकि सेवन स्ट्राइकर बी ने जीडीसी डब्बाली को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बाबा नागनाथ क्लब ने आरएफसी चरूड़ू को 1-0 से हराया। अजय गंडोत्रा ने टूर्नामेंट कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुरस्कार और आर्थिक सहायता की घोषणा की। प्रबल सरिया उद्योग और अन्य स्थानीय उद्योगपतियों ने भी आयोजन के लिए योगदान दिया। रविवार को मुख्य आकर्षण वेटर्न फुटबाल मैच होगा, जिसमें पुराने खिलाड़ी मैदान में जौहर दिखाएंगे।