{"_id":"69626089e407115af208bb2f","slug":"novice-drivers-in-rural-areas-are-not-serious-about-road-safety-una-news-c-93-1-una1017-177842-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं नौसिखिया वाहन चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं नौसिखिया वाहन चालक
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क दुर्घटनाओं से सबक लेने को तैयार नहीं वाहन चालक
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। जिलाभर में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को गगरेट-दौलतपुर सड़क पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एक दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चार नाबालिग युवक सड़क पर मस्ती करते हुए चलते दिखे। यह घटना इस बात का संकेत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ नौसिखिए और लापरवाह चालक अब भी सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो अति संवेदनशील विषय है। प्रशासन ऐसे मामलों में कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कई स्थानों पर लापरवाह चालकों को सबक सिखाने के लिए जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके ग्रामीण बाजारों में कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी शान समझ रहे हैं। स्थानीय लोगों राम सिंह, राकेश और मनीष ने कहा कि आज के अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर उतने संवेदनशील नहीं हैं। उनका सुझाव है कि पुलिस प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में सरप्राइज नाके लगाकर नियम तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी देनी चाहिए।
Trending Videos
ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी जारी
संवाद न्यूज एजेंसी
मुबारिकपुर (ऊना)। जिलाभर में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह चल रहा है, जिसमें स्कूली बच्चों से लेकर आम जनता को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी जा रही है। लेकिन, ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। शनिवार को गगरेट-दौलतपुर सड़क पर ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एक दोपहिया वाहन पर बिना हेलमेट चार नाबालिग युवक सड़क पर मस्ती करते हुए चलते दिखे। यह घटना इस बात का संकेत है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ नौसिखिए और लापरवाह चालक अब भी सड़क सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, जो अति संवेदनशील विषय है। प्रशासन ऐसे मामलों में कार्रवाई में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कई स्थानों पर लापरवाह चालकों को सबक सिखाने के लिए जांच अभियान भी चलाए जा रहे हैं। बावजूद इसके ग्रामीण बाजारों में कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए अपनी शान समझ रहे हैं। स्थानीय लोगों राम सिंह, राकेश और मनीष ने कहा कि आज के अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर उतने संवेदनशील नहीं हैं। उनका सुझाव है कि पुलिस प्रशासन को ग्रामीण क्षेत्रों में सरप्राइज नाके लगाकर नियम तोड़ने वालों को कड़ी चेतावनी देनी चाहिए।