{"_id":"697e00b642a961313b0b512c","slug":"misleading-propaganda-about-bulk-drug-park-kaushal-una-news-c-93-1-una1002-180021-2026-01-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"बल्क ड्रग पार्क को लेकर हो रहा भ्रामक प्रचार : कौशल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बल्क ड्रग पार्क को लेकर हो रहा भ्रामक प्रचार : कौशल
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा- भ्रांतियां केवल प्रदेश के औद्योगिक विकास से पीछे धकेल रही
तथ्यों के साथ खड़े रहें और दुष्प्रचार का विरोध करें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर उठाए जा रहे सवालों को भ्रामक और सनसनीखेज करार दिया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और गुजरात में इसी तरह की परियोजनाएं बिना विवाद के विकसित हो रही हैं, जबकि हिमाचल में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर परियोजना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। स्पष्ट किया कि परियोजना में 10% सौर ऊर्जा अनिवार्य है, जल प्रबंधन शामिल है और यह केवल बोरवेल पर निर्भर नहीं है। पार्क में 33% हरित क्षेत्र होगा और 50% से अधिक भूमि झाड़ीदार या खुली है, घने वन नहीं। रोजगार के मामले में 70% अवसर हिमाचली युवाओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा, कैंसर संबंधी दावे और भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। परियोजना पारदर्शी राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के तहत मिली है। कौशल ने लोगों से अपील की कि वे तथ्यों के साथ खड़े रहें और दुष्प्रचार का विरोध करें, ताकि हिमाचल का औद्योगिक भविष्य उज्जवल बने।
Trending Videos
तथ्यों के साथ खड़े रहें और दुष्प्रचार का विरोध करें
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कौशल ने बल्क ड्रग पार्क को लेकर उठाए जा रहे सवालों को भ्रामक और सनसनीखेज करार दिया। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश और गुजरात में इसी तरह की परियोजनाएं बिना विवाद के विकसित हो रही हैं, जबकि हिमाचल में सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाकर परियोजना को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। स्पष्ट किया कि परियोजना में 10% सौर ऊर्जा अनिवार्य है, जल प्रबंधन शामिल है और यह केवल बोरवेल पर निर्भर नहीं है। पार्क में 33% हरित क्षेत्र होगा और 50% से अधिक भूमि झाड़ीदार या खुली है, घने वन नहीं। रोजगार के मामले में 70% अवसर हिमाचली युवाओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा, कैंसर संबंधी दावे और भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं। परियोजना पारदर्शी राष्ट्रीय चयन प्रक्रिया के तहत मिली है। कौशल ने लोगों से अपील की कि वे तथ्यों के साथ खड़े रहें और दुष्प्रचार का विरोध करें, ताकि हिमाचल का औद्योगिक भविष्य उज्जवल बने।
