{"_id":"696e6fab77eee6ec9e09fb07","slug":"nagar-panchayat-ambs-family-register-ready-una-news-c-93-1-ssml1048-178838-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नगर पंचायत अंब का परिवार रजिस्टर तैयार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नगर पंचायत अंब का परिवार रजिस्टर तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊना
Updated Tue, 20 Jan 2026 06:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अंब/बडूही (ऊना)। नगर पंचायत अंब द्वारा परिवार रजिस्टर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अब नगर पंचायत प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय अवधि के भीतर अपने परिवार रजिस्टर का सत्यापन अवश्य करवा लें ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि को समय रहते ठीक किया जा सके।
सोमवार को नगर पंचायत अंब के सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिक आगामी 10 दिनों के भीतर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपने परिवार रजिस्टर का सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों और प्रशासनिक कार्यों में किया जाता है। इसलिए इसका सही और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है।
सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि जिन परिवारों का अब तक सर्वे नहीं हो पाया है या जिनका नाम परिवार रजिस्टर में शामिल नहीं हुआ है, वे अपने परिवार का सर्वे करवाने के लिए सीएसके वार्ड नंबर 3 में कर्नव सूद से संपर्क कर सकते हैं। इसके माध्यम से उनका विवरण दर्ज कर आवश्यक सुधार किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाकर किसी भी प्रकार की त्रुटि, नाम, उम्र, पता या पारिवारिक विवरण से संबंधित गलतियों का निवारण करा लें। इससे भविष्य में सरकारी कार्यों और योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
Trending Videos
सोमवार को नगर पंचायत अंब के सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नागरिक आगामी 10 दिनों के भीतर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपने परिवार रजिस्टर का सत्यापन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार रजिस्टर एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं, प्रमाण पत्रों और प्रशासनिक कार्यों में किया जाता है। इसलिए इसका सही और अद्यतन होना अत्यंत आवश्यक है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव हर्ष गुप्ता ने बताया कि जिन परिवारों का अब तक सर्वे नहीं हो पाया है या जिनका नाम परिवार रजिस्टर में शामिल नहीं हुआ है, वे अपने परिवार का सर्वे करवाने के लिए सीएसके वार्ड नंबर 3 में कर्नव सूद से संपर्क कर सकते हैं। इसके माध्यम से उनका विवरण दर्ज कर आवश्यक सुधार किया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया को गंभीरता से लें और निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन करवाकर किसी भी प्रकार की त्रुटि, नाम, उम्र, पता या पारिवारिक विवरण से संबंधित गलतियों का निवारण करा लें। इससे भविष्य में सरकारी कार्यों और योजनाओं का लाभ लेने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।