सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Una News ›   RFC Amlahad, Football Club Ambota and RFC Churudu advance to the next round

Una News: आरएफसी अमलैहड़, फुटबाल क्लब अंबोटा और आरएफसी चुरुड़ू अगले दौर में

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 08 Jan 2026 07:49 PM IST
विज्ञापन
RFC Amlahad, Football Club Ambota and RFC Churudu advance to the next round
विज्ञापन
अंबोटा की प्रतिष्ठित स्टार फुटबाल ट्राफी का आगाज
Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी
गगरेट (ऊना)। प्रतिष्ठित स्टार फुटबाल ट्रॉफी का वीरवार को राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोटा के खेल मैदान में विधिवत आगाज हो गया। इस ट्रॉफी के खिताब के लिए इस बार 15 टीमें मैदान में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। वीरवार को उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विधायक राकेश कालिया के पुत्र एडवोकेट सोहराब कालिया उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और प्रतियोगिता की सफलता की कामना की। विजेता टीम को 51 हजार रुपये, जबकि उपविजेता टीम को 41 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इस वर्ष स्टार फुटबाल ट्रॉफी के माध्यम से युवाओं को चिट्टे और अन्य नशों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। पहले दिन के मुकाबले रोमांचक रहे। पहला मुकाबला फुटबाल क्लब अंबोटा और फुटबाल क्लब चतेहर के बीच खेला गया। दोनों टीमों ने बराबरी की ताकत दिखाई, लेकिन निर्धारित समय में कोई गोल नहीं हो पाया। पेनल्टी शूटआउट में फुटबाल क्लब अंबोटा ने जीत दर्ज कर अगले दौर में प्रवेश किया।
दूसरे मुकाबले में फुटबाल क्लब दौलतपुर चौक और आरएफसी अमलैहड़ की टीमों के बीच खेल हुआ, जिसमें आरएफसी अमलैहड़ ने 3-0 से जीत हासिल कर अगले दौर में जगह बनाई। वहीं आरएफसी चुरूड़ू और आरएफसी अंबोटा के मुकाबले में चुरूड़ू की टीम ने एकमात्र गोल करके 1-0 से जीत दर्ज की और अगले चरण में प्रवेश किया। मुख्यातिथि एडवोकेट सोहकराब कालिया ने कहा कि स्टार फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी न केवल खेलों को प्रमोट कर रही है, बल्कि युवाओं को पथभ्रष्ट होने से बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण प्रयास कर रही है। क्लब के प्रधान अजय ठाकुर ने बताया कि वर्ष 1974 से आयोजित इस ट्रॉफी का यह 52वां संस्करण है। क्लब का उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखते हुए खेलों की ओर मोड़ना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed