{"_id":"69380b7ba8d699c8fd04560e","slug":"the-cold-has-increased-and-the-demand-for-warm-clothes-has-increased-una-news-c-93-1-una1002-174588-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की मांग में उछाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: बढ़ी ठंड, गर्म कपड़ों की मांग में उछाल
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्राहक हुड, जैकेट, गर्म लोअर और बच्चों के ऊनी कपड़ों की कर रहे खरीदारी
आगे और सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आने की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। तापमान में गिरावट के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है। सुबह-शाम बढ़ती ठंड के चलते लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी को तरजीह दे रहे हैं। बडूही बाजार में रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर इन दिनों खास रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहक हुड, जैकेट, गर्म लोअर और बच्चों के ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों का रुख कर रहे हैं।
दुकानदारों ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही हर आयु वर्ग के लिए गर्म कपड़ों का पर्याप्त स्टॉक तैयार कर रखा है। बाजार में नए स्टाइलिश हुड, जैकेट्स और गर्म लोअर के साथ-साथ बच्चों के ऊनी कपड़ों की आकर्षक वैरायटी उपलब्ध है। दुकानदारों के अनुसार हुड और जैकेट्स की कीमत 500 रुपये से शुरू होकर 2000–2500 रुपये तक है, जबकि गर्म लोअर 500 से 1000 रुपये तक आसानी से मिल रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि यदि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ा, तो गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आएगी, जिससे बाजार की रौनक और कारोबार दोनों में इजाफा होगा।
बाक्स
पिछले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने से ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बार नए स्टाइल के कपड़े मंगवाए गए हैं और अच्छी बिक्री की उम्मीद है। -दुकानदार अश्वनी गुप्ता
बच्चों और युवाओं में जैकेट और हुड की सबसे अधिक मांग है। इस बार दाम भी किफायती रखे गए हैं, ताकि हर वर्ग का ग्राहक खरीदारी कर सके। -दुकानदार संदीप कुमार
बाक्स
सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है, इसलिए वह घर के लिए जैकेट और बच्चों के लिए ऊनी कपड़े लेने आए हैं। उनके अनुसार बाजार में कीमत और वैरायटी दोनों ही उचित हैं। -खरीदार वसीम अकरम
इस बार सर्दी ज्यादा पड़ने की संभावना है, इसलिए उन्होंने पहले ही गर्म कपड़ों की खरीदारी कर ली है। बच्चों के कपड़ों में अच्छी वैरायटी मिलने से वह संतुष्ट हैं। महिला ग्राहक डिंपी देवी
Trending Videos
आगे और सर्दी बढ़ने पर गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आने की संभावना
संवाद न्यूज एजेंसी
बडूही (ऊना)। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी का असर धीरे-धीरे दिखने लगा है। तापमान में गिरावट के साथ ही बाजार में गर्म कपड़ों की मांग लगातार बढ़ रही है। सुबह-शाम बढ़ती ठंड के चलते लोग सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी को तरजीह दे रहे हैं। बडूही बाजार में रेडिमेड कपड़ों की दुकानों पर इन दिनों खास रौनक देखने को मिल रही है। ग्राहक हुड, जैकेट, गर्म लोअर और बच्चों के ऊनी कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों का रुख कर रहे हैं।
दुकानदारों ने सर्दियों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही हर आयु वर्ग के लिए गर्म कपड़ों का पर्याप्त स्टॉक तैयार कर रखा है। बाजार में नए स्टाइलिश हुड, जैकेट्स और गर्म लोअर के साथ-साथ बच्चों के ऊनी कपड़ों की आकर्षक वैरायटी उपलब्ध है। दुकानदारों के अनुसार हुड और जैकेट्स की कीमत 500 रुपये से शुरू होकर 2000–2500 रुपये तक है, जबकि गर्म लोअर 500 से 1000 रुपये तक आसानी से मिल रहे हैं। स्थानीय व्यापारियों का मानना है कि यदि आने वाले दिनों में सर्दी का प्रकोप और बढ़ा, तो गर्म कपड़ों की बिक्री में तेजी आएगी, जिससे बाजार की रौनक और कारोबार दोनों में इजाफा होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाक्स
पिछले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने से ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। इस बार नए स्टाइल के कपड़े मंगवाए गए हैं और अच्छी बिक्री की उम्मीद है। -दुकानदार अश्वनी गुप्ता
बच्चों और युवाओं में जैकेट और हुड की सबसे अधिक मांग है। इस बार दाम भी किफायती रखे गए हैं, ताकि हर वर्ग का ग्राहक खरीदारी कर सके। -दुकानदार संदीप कुमार
बाक्स
सुबह-शाम ठंड काफी बढ़ गई है, इसलिए वह घर के लिए जैकेट और बच्चों के लिए ऊनी कपड़े लेने आए हैं। उनके अनुसार बाजार में कीमत और वैरायटी दोनों ही उचित हैं। -खरीदार वसीम अकरम
इस बार सर्दी ज्यादा पड़ने की संभावना है, इसलिए उन्होंने पहले ही गर्म कपड़ों की खरीदारी कर ली है। बच्चों के कपड़ों में अच्छी वैरायटी मिलने से वह संतुष्ट हैं। महिला ग्राहक डिंपी देवी