{"_id":"6963997ac1454867960cb1b8","slug":"the-funeral-of-the-four-deceased-youths-was-held-with-moist-eyes-una-news-c-93-1-ssml1047-177937-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: नम आखों के साथ मृतक चार युवकों का अंतिम संस्कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: नम आखों के साथ मृतक चार युवकों का अंतिम संस्कार
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे
दौलतपुर चौक (ऊना)। होशियारपुर के चलेट गांव के चार युवकों का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे। चलेट गांव में मृतक परिवारों के घरों में चीख-पुकार मची रही और हर किसी की आंख नम थी। सड़क मार्ग पर चारों शवों को वाहनों में रखकर एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसके दौरान सड़कों पर भारी भीड़ और दर्जनों वाहन जाम में फंस गए। अंतिम यात्रा लगभग दो किलोमीटर लंबी रही। श्मशानघाट पर इतनी भीड़ जुटी कि खड़े होने की जगह तक नहीं बची। होशियारपुर के पास दोसड़का अड्डा में हुई कार-बस की भीषण सड़क दुर्घटना में चलेट गांव के अरुण कुमार, वृज कुमार, सुखविंद्र सिंह और सुशील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, विदेश जा रहे अमित डढवाल (25) इस हादसे में बाल-बाल बच गए। देर रात चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर गांव लाया गया।
अंतिम संस्कार में गगरेट के विधायक राकेश कालिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, एडवोकेट सोहराब कालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव वेद प्रकाश पाराशर, जिला पार्षद सुशील कालिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वजीत सिंह पटियाल, नंबरदार सचदेव सिंह, डॉ. सतनाम सिंह, दौलतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर और अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
Trending Videos
दौलतपुर चौक (ऊना)। होशियारपुर के चलेट गांव के चार युवकों का रविवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मृतकों को श्रद्धांजली अर्पित करने पहुंचे। चलेट गांव में मृतक परिवारों के घरों में चीख-पुकार मची रही और हर किसी की आंख नम थी। सड़क मार्ग पर चारों शवों को वाहनों में रखकर एक साथ अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसके दौरान सड़कों पर भारी भीड़ और दर्जनों वाहन जाम में फंस गए। अंतिम यात्रा लगभग दो किलोमीटर लंबी रही। श्मशानघाट पर इतनी भीड़ जुटी कि खड़े होने की जगह तक नहीं बची। होशियारपुर के पास दोसड़का अड्डा में हुई कार-बस की भीषण सड़क दुर्घटना में चलेट गांव के अरुण कुमार, वृज कुमार, सुखविंद्र सिंह और सुशील कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, विदेश जा रहे अमित डढवाल (25) इस हादसे में बाल-बाल बच गए। देर रात चारों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कर गांव लाया गया।
अंतिम संस्कार में गगरेट के विधायक राकेश कालिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजेश ठाकुर, एडवोकेट सोहराब कालिया, ब्लॉक कांग्रेस महासचिव वेद प्रकाश पाराशर, जिला पार्षद सुशील कालिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री विश्वजीत सिंह पटियाल, नंबरदार सचदेव सिंह, डॉ. सतनाम सिंह, दौलतपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय ठाकुर और अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन