{"_id":"6963b0b906665c515d0bc185","slug":"we-will-select-winning-candidates-and-field-them-in-the-elections-jairam-una-news-r-399-1-sml1021-414794-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करके चुनावी मैदान में उतारेंगे : जयराम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जिताऊ उम्मीदवारों का चयन करके चुनावी मैदान में उतारेंगे : जयराम
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा, भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ निभाएगा चुनावों में अहम भूमिका
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला भाजपा कार्यालय ऊना में पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावों में भाजपा का संगठन और प्रकोष्ठ की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव संगठन के साथ समन्वय बनाकर लड़े जाएं ताकि पार्टी को किसी प्रकार का नुकसान न हो। ठाकुर ने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव जीते और इसके लिए जिताऊ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाए, जिससे अधिक से अधिक भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डिजास्टर एक्ट का हवाला देकर चुनाव टालने का प्रयास कर रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुकूल नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव समय पर होना जनहित और लोकतंत्र दोनों के लिए आवश्यक है।
बैठक में ऊना सदर से विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में महत्वपूर्ण संशोधन किया है, जिसके तहत अब देशवासियों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। सत्ती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस योजना को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है और उनका असली विरोध ‘विकसित भारत’ से नहीं, बल्कि ‘श्रीराम’ के नाम से है।
पूर्णकालिक विस्तारक अमित शर्मा (हमीरपुर संसदीय क्षेत्र), समस्त प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पुरुषोतम गुलेरिया, और पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनोद ठाकुर ने संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्य को तेज करने पर जोर दिया।
इस मौके पर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कृष्णपाल शर्मा (ऊना), हमीरपुर से रमेश शर्मा, मंडी से पाल वर्मा, कांगड़ से रमेश बराड़, सोलन से रमेश ठाकुर, चंबा से डा. नीलम कुमारी, महासू से राजेंद्र चंदेल, सोलन से शीला कुमारी, पालमपुर से सूबेदार विजय भटट, चौपाल से मंगत राम शर्मा, नूरपूर से सिकंदर कुमार, सरकाघाट से चंद्रमोहन शर्मा, चंबा (पांगी) से हाकम राणा, कुटलैहड़ से राजेश कुमार सहित प्रदेश से सभी जिलों के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जिला भाजपा कार्यालय ऊना में पंचायती राज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी पंचायती राज चुनावों में भाजपा का संगठन और प्रकोष्ठ की भूमिका निर्णायक होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि चुनाव संगठन के साथ समन्वय बनाकर लड़े जाएं ताकि पार्टी को किसी प्रकार का नुकसान न हो। ठाकुर ने कहा कि लक्ष्य स्पष्ट होना चाहिए कि भाजपा का कार्यकर्ता चुनाव जीते और इसके लिए जिताऊ उम्मीदवारों का चयन कर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा जाए, जिससे अधिक से अधिक भाजपा समर्थित प्रत्याशी जीत सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार डिजास्टर एक्ट का हवाला देकर चुनाव टालने का प्रयास कर रही है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अनुकूल नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि चुनाव समय पर होना जनहित और लोकतंत्र दोनों के लिए आवश्यक है।
बैठक में ऊना सदर से विधायक सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना में महत्वपूर्ण संशोधन किया है, जिसके तहत अब देशवासियों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बदलाव 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं। सत्ती ने आरोप लगाया कि कांग्रेस इस योजना को लेकर लोगों में भ्रम फैला रही है और उनका असली विरोध ‘विकसित भारत’ से नहीं, बल्कि ‘श्रीराम’ के नाम से है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्णकालिक विस्तारक अमित शर्मा (हमीरपुर संसदीय क्षेत्र), समस्त प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पुरुषोतम गुलेरिया, और पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनोद ठाकुर ने संगठन को मजबूत करने और जमीनी स्तर पर कार्य को तेज करने पर जोर दिया।
इस मौके पर भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक कृष्णपाल शर्मा (ऊना), हमीरपुर से रमेश शर्मा, मंडी से पाल वर्मा, कांगड़ से रमेश बराड़, सोलन से रमेश ठाकुर, चंबा से डा. नीलम कुमारी, महासू से राजेंद्र चंदेल, सोलन से शीला कुमारी, पालमपुर से सूबेदार विजय भटट, चौपाल से मंगत राम शर्मा, नूरपूर से सिकंदर कुमार, सरकाघाट से चंद्रमोहन शर्मा, चंबा (पांगी) से हाकम राणा, कुटलैहड़ से राजेश कुमार सहित प्रदेश से सभी जिलों के संयोजक व सह संयोजक उपस्थित रहे।