{"_id":"647224b0bb53cd9154067a13","slug":"adheenams-hand-over-sengol-to-pm-modi-on-eve-of-new-parliament-building-inauguration-2023-05-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"NPB: अधीनम प्रमुख ने PM मोदी को सौंपा सेंगोल, आज नए संसद भवन में स्थापित होगा पवित्र राजदंड","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
NPB: अधीनम प्रमुख ने PM मोदी को सौंपा सेंगोल, आज नए संसद भवन में स्थापित होगा पवित्र राजदंड
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: निर्मल कांत
Updated Sun, 28 May 2023 12:25 AM IST
विज्ञापन
सार
आज नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन में ऐतिहासिक और पवित्र 'सेंगोल' की स्थापना करेंगे।

पीएम मोदी को सेंगोल सौंपते अधीनम
- फोटो : एएनआई

Trending Videos
विस्तार
नए संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को संसद भवन में ऐतिहासिक और पवित्र 'सेंगोल' की स्थापना करेंगे। उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए 21 अधीनम चेन्नई से दिल्ली पहुंचे और संसद के नए भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम महंतों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र राजदंड 'सेंगोल' सौंपा।
विज्ञापन
Trending Videos
धर्मपुरम अधीनम, पलानी अधीनम, विरुधाचलम अधीनम और थिरुकोयिलूर अधीनम उन अधीनमों में शामिल थे, जो समारोह में भाग लेने के लिए चेन्नई से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने से पहले अधीनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, आज मेरे निवास स्थान पर आप सभी के चरण पड़े हैं, ये मेरे लिए सौभाग्य का विषय है। मुझे इस बात की भी बहुत खुशी है कि कल नए संसद भवन के लोकार्पण के समय आप सभी वहां आकर आशीर्वाद देने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा, हमारे स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की आजादी में तमिल लोगों के योगदान को वो महत्व नहीं दिया गया जो दिया जाना चाहिए था। अब भाजपा ने इस विषय को प्रमुखता से उठाना शुरू किया है। मोदी ने कहा, तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल दिया जाता था, सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की जिम्मेदारी है और वो कभी कर्तव्य के मार्ग से विचलित नहीं होगा।

पीएम मोदी के साथ साधु
- फोटो : Twitter
प्रधानमंत्री मोदी ने नए संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर बताया और कामना की कि यह भारत के विकास पथ को मजबूत करता रहे और लाखों लोगों को सशक्त बनाए। 'माई पार्लियामेंट माई प्राइड' हैशटैग के साथ ट्विटर पर नई इमारत का वीडियो साझा करने का लोगों से आग्रह करने वाले मोदी ने यह भी कहा कि बहुत भावनात्मक वॉयसओवर के जरिए लोग गर्व की भावना व्यक्त कर रहे हैं कि राष्ट्र को एक नई संसद मिल रही है, जो लोगों की आकांक्षाओं को और अधिक उत्साह के साथ पूरा करने के लिए काम करती रहेगी।

साधुओं से मिले पीएम मोदी
- फोटो : Twitter
पीएम मोदी ने कहा 'आपका सेवक' और सरकार ने प्रयागराज के आनंद भवन से सेंगोल को बाहर निकाला है। आनंद भवन नेहरू परिवार का निवास स्थान था और इसे एक संग्रहालय में बदल दिया गया। आगे पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल का महत्व न केवल इसलिए है क्योंकि यह 1947 में सत्ता हस्तांतरण का एक पवित्र प्रतीक था, बल्कि यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि यह पूर्व-औपनिवेशिक भारत की गौरवशाली परंपराओं को स्वतंत्र भारत के भविष्य से जोड़ता है।
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पवित्र राजदंड 'सेंगोल' अंग्रेजों से भारत में सत्ता हस्तांतरण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि संसद भवन ऐतिहासिक 'सेंगोल' स्थापित करने के लिए सबसे उपयुक्त और पवित्र स्थान है। पीएम मोदी ने सेंगोल को अमृत काल के राष्ट्रीय प्रतीक के रूप में अपनाने का निर्णय लिया।
न्याय के प्रतीक 'सेंगोल' की स्थापना के बारे में बात करते हुए थिरुवदुथुराई अधीनम के अंबालावाना देसीगा परमाचरिया स्वामीगल ने शुक्रवार को कहा था कि यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है कि सेंगोल को इसका महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है कि नए संसद भवन में न्याय के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन ने 1947 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल दिया था, जिसे अब रविवार को पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा।
गृह मंत्री ने बुधवार को सेंगोल के बारे में विवरण और डाउनलोड करने योग्य वीडियो के साथ एक विशेष वेबसाइट (sengol1947.ignca.gov.in) लॉन्च की थी। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि भारत के लोग इसे देखें और इस ऐतिहासिक घटना के बारे में जानें। यह सभी के लिए गर्व की बात है।
न्याय के प्रतीक 'सेंगोल' की स्थापना के बारे में बात करते हुए थिरुवदुथुराई अधीनम के अंबालावाना देसीगा परमाचरिया स्वामीगल ने शुक्रवार को कहा था कि यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है कि सेंगोल को इसका महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के लिए गर्व की बात है कि नए संसद भवन में न्याय के प्रतीक सेंगोल को स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तत्कालीन गवर्नर जनरल लॉर्ड माउंटबेटन ने 1947 में पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को सेंगोल दिया था, जिसे अब रविवार को पीएम मोदी को भेंट किया जाएगा।
गृह मंत्री ने बुधवार को सेंगोल के बारे में विवरण और डाउनलोड करने योग्य वीडियो के साथ एक विशेष वेबसाइट (sengol1947.ignca.gov.in) लॉन्च की थी। उन्होंने कहा, हम चाहते हैं कि भारत के लोग इसे देखें और इस ऐतिहासिक घटना के बारे में जानें। यह सभी के लिए गर्व की बात है।