{"_id":"62866b94b0d4a731c9272e02","slug":"air-india-bans-smoking-consumption-of-intoxicating-substances-at-workplace-chro","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air India: एयर इंडिया ने धूम्रपान, नशीले पदार्थों के सेवन पर लगाई पाबंदी, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India: एयर इंडिया ने धूम्रपान, नशीले पदार्थों के सेवन पर लगाई पाबंदी, नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Thu, 19 May 2022 09:38 PM IST
सार
टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था और टाटा स्टील के दिग्गज त्रिपाठी ने अप्रैल में एयरलाइन के सीएचआरओ के रूप में कार्यभार संभाला।
विज्ञापन
एयर इंडिया
- फोटो : Air India
विज्ञापन
विस्तार
टाटा समूह द्वारा संचालित एयर इंडिया ने कार्यस्थल पर धूम्रपान और नशीले पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया है और इस आदेश का उल्लंघन करने वाले किसी भी कर्मचारी से सख्ती से निपटा जाएगा। एयरलाइन के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ) सुरेश दत्त त्रिपाठी ने यह बात कही। यह साफ नहीं हुआ कि बुधवार की विज्ञप्ति के पीछे क्या कारण है। टाटा समूह ने 27 जनवरी को एयर इंडिया का अधिग्रहण किया था और टाटा स्टील के दिग्गज त्रिपाठी ने अप्रैल में एयरलाइन के सीएचआरओ के रूप में कार्यभार संभाला।
Trending Videos
बुधवार को कर्मचारियों के लिए सीएचआरओ की विज्ञप्ति में कहा गया है, हम एक जिम्मेदार संगठन के रूप में कार्यस्थल पर धूम्रपान और किसी भी नशीले पदार्थ के सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाते हैं। टाटा आचार संहिता के हमारे मूल सिद्धांत हम सभी को देश के कानून का पालन करने और अपने सहयोगियों को एक सुरक्षित और स्वस्थ कार्य वातावरण प्रदान करने के लिए बाध्य करते हैं। इसका उल्लंघन होने पर एयर इंडिया की नीति जीरो टॉलरेंस की है। किसी भी उल्लंघन को गंभीरता से लिया जाएगा और उचित तरीके से निपटा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
टाटा संस ने 12 मई को कैंपबेल विल्सन को एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की थी। 50 वर्षीय विल्सन सिंगापुर एयरलाइंस की पूर्ण स्वामित्व व कम लागत वाली सहायक कंपनी स्कूट के सीईओ हैं। उनके पास पूर्ण सेवा और कम लागत वाली एयरलाइन, दोनों में विमानन उद्योग की 26 वर्षों की विशेषज्ञता है।