{"_id":"690f41a1b75776358901dc16","slug":"all-flight-movement-in-nepal-airport-halted-following-a-technical-glitch-in-the-lights-along-runway-2025-11-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेपाल: काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर लगी लाइटों में आई तकनीकी खराब, विमानों की आवाजाही रोकी गई","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
नेपाल: काठमांडू हवाई अड्डे के रनवे पर लगी लाइटों में आई तकनीकी खराब, विमानों की आवाजाही रोकी गई
वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, काठमांडू
Published by: राहुल कुमार
Updated Sat, 08 Nov 2025 06:42 PM IST
सार
नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रनवे लाइटिंग में तकनीकी खराबी के कारण कई उड़ानों को रोकना पड़ा है। जिसके चलते कई उड़ानों पर असर हुआ है।
विज्ञापन
त्रिभुवन अंतरर्राष्टीय हवाई अड्डा
- फोटो : tiairport
विज्ञापन
विस्तार
नेपाल के काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को रनवे पर लगी लाइटों में आई खराब के चलते सभी उड़ानों का संचालन अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम को शॉर्ट सर्किट की सूचना मिली थी, जिसके बाद उड़ानों का संचालन रुक गया। इस वजह से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों प्रकार की उड़ानें प्रभावित हुई हैं।
Trending Videos
हवाई अड्डे के प्रवक्ता रेंजी शेरपा ने बताया, रनवे के लाइट सिस्टम में तकनीकी दिक्कत की सूचना मिली है। अभी कम से कम पांच उड़ानों को रोका गया है। तकनीकी गड़बड़ी के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर असर पड़ा है। समस्या का पता शाम 5:30 बजे (स्थानीय समय) लगा था। अधिकारियों को संदेह है कि रनवे लाइटों की वायर लेन में बारिश का पानी रिसने के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ होगा, जिसके कारण हवाई अड्डे का संचालन रुक गया। उन्होंने कहा कि टीम तकनीकी गड़बड़ी को जल्द ठीक करने में जुटी है ताकि उड़ानें दोबारा शुरू की जा सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवक्ता के मुताबिक, इस दिक्कत के चलते दुबई (फ्लाई दुबई), कतर (कतर एयरवेज़) और कोरिया (कोरियन एयरवेज) की उड़ानों को रोक दिया गया है। विमान में ईंधन की कमी के कारण, कोरियन एयरवेज के विमान को नई दिल्ली के लिए डायवर्ट किया गया है। जनकपुर से बुद्ध एयर द्वारा संचालित एक घरेलू उड़ान को सिमारा के होल्डिंग जोन के ऊपर रोक दिया गया था, बाद में उसको वापस जनकपुर लौटा दिया गया।
उन्होंने बताया कि बुद्ध एयर की दो घरेलू उड़ानों नेपाल के अन्य क्षेत्रीय हवाईअड्डों में उतरने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि शाम लगभग 5.30 बजे शुरू हुई यह समस्या देर शाम तक जारी रही।काठमांडू का यह रनवे 3,350 मीटर लंबा एक टेबल-टॉप रनवे है।
ये भी पढे़ं: Rajasthan: फलोदी सड़क हादसे पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 15 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत; सुनवाई कब?
दिल्ली हवाई अड्डे पर सामान्य हुआ उड़ानों का संचालन
दिल्ली हवाई अड्डा संचालक डायल ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन शनिवार को सामान्य हो गया। डायल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान संबंधी नवीनतम अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहें। एक दिन पहले स्वचालित संदेश स्विचिंग प्रणाली (एएमएसएस) में तकनीकी खामी के कारण 800 से अधिक उड़ानें विलंबित हुईं थीं। तकनीकी समस्या शुक्रवार सुबह लगभग 5:45 बजे से 15 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने रात लगभग 9 बजे बताया था कि इस मुद्दे को हल कर लिया गया है। उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट Flightradar24.com के मुताबिक शनिवार को हवाई अड्डे पर आगमन और प्रस्थान समेत 500 से अधिक उड़ानों में विलंब हुआ।
Airport