{"_id":"58d36ad64f1c1b96171a0f49","slug":"all-inside-story-of-anti-romeo-squade-appoint-in-uttarpradesh","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"पढ़ें, क्या है एंटी रोमियो दल, पुलिस को हिदायतें और निगेटिव प्वाइंट","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
पढ़ें, क्या है एंटी रोमियो दल, पुलिस को हिदायतें और निगेटिव प्वाइंट
amarujala.com, written By- विजय जैन
Updated Thu, 23 Mar 2017 07:21 PM IST
विज्ञापन
डेमो पिक
विज्ञापन
उत्तरप्रदेश के नए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कामकाज संभालते ही दिन एंटी रोमियो दल बनाने का ऐलान कर दिया था। इस दल का उद्देश्य प्रदेशभर में स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लड़कियों से छेड़छाड़ रोकने का था। दल का जिम्मा जोनल आईजी को दिया गया। DGP ने हर जिले के एसपी को निर्देश कर दिए। हर थाने में विशेष दस्ते बना दिए गए।
क्या है एंटी रोमियो दल
एंटी रोमियो सेल में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है। टीम महिलाओं, छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को पकड़ेंगी। कोई भी शोहदा किसी भी महिला, युवती को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल टीम उसे हिरासत में लेगी।
इसके बाद उसे थाने लाकर पुलिस उसकी काउंसलिंग करेगी, फिर उसके घरवालों को बुलाकर उसकी हरकत से वाकिफ कराया जाएगा। पकडे़ गए शोहदों का नाम पता बकायदा थाने के रजिस्टर में दर्ज होगा। यदि इसके बाद भी वह दोबारा किसी हरकत में पकड़ा जाता है तो फिर जेल भेज दिया जाएगा। आईजी ने कहा कि भयमुक्त होकर महिलाएं, छात्राएं अपने काम करें और पुलिस उनकी मदद में हर जगह मौजूद रहेगी।
Trending Videos
क्या है एंटी रोमियो दल
एंटी रोमियो सेल में महिला पुलिस को भी शामिल किया गया है। टीम महिलाओं, छात्राओं को छेड़ने और कमेंट करने वाले शोहदों को पकड़ेंगी। कोई भी शोहदा किसी भी महिला, युवती को परेशान या उनके साथ अभद्रता करते हुए पकड़ा गया तो तत्काल टीम उसे हिरासत में लेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उसे थाने लाकर पुलिस उसकी काउंसलिंग करेगी, फिर उसके घरवालों को बुलाकर उसकी हरकत से वाकिफ कराया जाएगा। पकडे़ गए शोहदों का नाम पता बकायदा थाने के रजिस्टर में दर्ज होगा। यदि इसके बाद भी वह दोबारा किसी हरकत में पकड़ा जाता है तो फिर जेल भेज दिया जाएगा। आईजी ने कहा कि भयमुक्त होकर महिलाएं, छात्राएं अपने काम करें और पुलिस उनकी मदद में हर जगह मौजूद रहेगी।
अकेले लखनऊ में 23 टीमें
एंटी रोमियो दल
- फोटो : self
लखनऊ के स्कूल व कॉलेजों के सामने रोमियो पर नजर रखने को एसएसपी ने 23 एंटी रोमियो स्क्वॉयड का गठन किया है। इस दल की अगुवाई एसआई करेंगे। हर दल में पांच पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। एसएसपी मंजिल सैनी ने निर्देश जारी किया कि यह दल सोमवार से शनिवार तक सुबह 10 से दो बजे तक स्कूल-कॉलेज के सामने अश्लील हरकत, टिप्पणी करने वाले युवकों की धरपकड़ करेगा। वहीं, यह टीम रविवार को शाम पांच से रात 10 बजे तक अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों व बाजारों में गश्त करेगा।
दल को मिलेगी सीयूजी, चार पहिया वाहन
एसएसपी ने बताया कि स्क्वॉयड को ड्यूटी के लिए सीयूजी मोबाइल, वायरलेस सेट व चार पहिया वाहन मिलेगा। ताकि स्कूलों व कॉलेजों का भ्रमण करने में आसानी हो। जरूरत के हिसाब से तत्काल अधिकारियों को सूचना भी उपलब्ध कराई जा सके। इस स्क्वॉयड पर सीओ स्तर के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
दल को मिलेगी सीयूजी, चार पहिया वाहन
एसएसपी ने बताया कि स्क्वॉयड को ड्यूटी के लिए सीयूजी मोबाइल, वायरलेस सेट व चार पहिया वाहन मिलेगा। ताकि स्कूलों व कॉलेजों का भ्रमण करने में आसानी हो। जरूरत के हिसाब से तत्काल अधिकारियों को सूचना भी उपलब्ध कराई जा सके। इस स्क्वॉयड पर सीओ स्तर के अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग करेंगे।
अब तक पकड़े 1000 मनचले
रोमियो स्क्वॉयड
- फोटो : amar ujala
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, बांदा सहित कई प्रमुख शहरों में कार्रवाई के साथ बुधवार को लखीमपुर खीरी में एंटी रोमियो स्कवॉड ने गर्ल्स स्कूल के बाहर खड़े दर्जनों मनचलों को पकड़ कर थाने भेज दिया।
इस दौरान बेवजह घूमने वाले युवाओं, छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों को हिदायत देकर सुधरने की हिदायत दी गई। बताया जा रहा है कि इस एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत दल ने पहले दो दिन में ही 1000 से ज्यादा मनचलों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई है।
दल की दिक्कत
एक पुलिस अफसर का कहना है कि एंटी रोमियो दल के अलावा कानून व्यवस्था के लिए अलग फोर्स, तीन अलग महिला बटालियन, महिला थानों की संख्या बढ़ाने और कई तरह के दल बनाने की बात घोषणा पत्र में कही गई है।
इसके लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होगी। जबकि आबादी के हिसाब से प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पहले से ही लगभग आधी है।
इस दौरान बेवजह घूमने वाले युवाओं, छात्राओं पर फब्तियां कसने वालों को हिदायत देकर सुधरने की हिदायत दी गई। बताया जा रहा है कि इस एंटी रोमियो ऑपरेशन के तहत दल ने पहले दो दिन में ही 1000 से ज्यादा मनचलों को धर दबोचा है। इसकी जानकारी पुलिस सूत्रों की ओर से दी गई है।
दल की दिक्कत
एक पुलिस अफसर का कहना है कि एंटी रोमियो दल के अलावा कानून व्यवस्था के लिए अलग फोर्स, तीन अलग महिला बटालियन, महिला थानों की संख्या बढ़ाने और कई तरह के दल बनाने की बात घोषणा पत्र में कही गई है।
इसके लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता होगी। जबकि आबादी के हिसाब से प्रदेश में पुलिस बल की संख्या पहले से ही लगभग आधी है।
एंटी रोमियो दल को मिली हिदायतें
रोमियो स्क्वॉयड
- फोटो : amar ujala
योगी सरकार की ओर वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह से इस एंटी दल को सख्त निर्देश दिए गए हैं, इस ऑपरेशन के तहत किसी मासूम या अपने दोस्तों के साथ बैठा हो, उसे तंग नहीं किया जाए। एंटी रोमियो टीम की भी आईजी मोहित अग्रवाल ने काउंसलिंग की।
उन्होंने टीम को समझाया कि किसी के साथ भी बदसलूकी न करें। स्कूल, कॉलेज या कोचिंग इसके आसपास कोई छात्रा का जानने वाला भी हो सकता है। इससे सबसे ठीक से बात करें, ताकि पुलिस के खिलाफ खराब संदेश न जाए। लोगों को इस बात का एहसास हो कि पुलिस उनके सहयोग के लिए है, उनके अंदर डर की भावना न आने पाए।
आईजी ए सतीश गणेश ने कहा कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जाने पर स्कूल-कॉलेज प्रशासन इस ऑपरेशन की तारिफ कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि एंटी रोमियो दल इसलिए बनाया गया है ताकि महिलाएं व लड़कियां सार्वजिनक जगहों पर सुरक्षित महसूस करें।
उन्होंने टीम को समझाया कि किसी के साथ भी बदसलूकी न करें। स्कूल, कॉलेज या कोचिंग इसके आसपास कोई छात्रा का जानने वाला भी हो सकता है। इससे सबसे ठीक से बात करें, ताकि पुलिस के खिलाफ खराब संदेश न जाए। लोगों को इस बात का एहसास हो कि पुलिस उनके सहयोग के लिए है, उनके अंदर डर की भावना न आने पाए।
आईजी ए सतीश गणेश ने कहा कि छेड़खानी करने वालों के खिलाफ कदम उठाए जाने पर स्कूल-कॉलेज प्रशासन इस ऑपरेशन की तारिफ कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी कहा कि एंटी रोमियो दल इसलिए बनाया गया है ताकि महिलाएं व लड़कियां सार्वजिनक जगहों पर सुरक्षित महसूस करें।
नैगेटिव पहलू भी
एंटी रोमियो स्क्वैड का गठन, एसएसपी ने दिखाई हरी झंडी
- फोटो : अमर उजाला
एंटी रोमियो दल के नैगेटिव परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। लड़कियों के स्कूल और कॉलेज के पास से गुजरने वाले लड़कों से पूछताछ की जा रही है। उनके परिवार से फोन करके पूछताछ की जा रही है। ऐसे में आम लोगों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अभियान के दौरान परेशानी झेलने वाले लोग बोलने लगे हैं भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में वर्दी की हनक फिर से कायम की जा रही है। इससे सुरक्षा की जगह उल्टा भय कायम होगा। पुलिस भी भली भांति यह समझती है कि इससे कहीं न कहीं उनकी छवि नकारात्मक ही बन जाएगी।
तीन सवाल
पुलिस प्रशासन से यह सवाल किया जा रहा है कि आम लोगों को बिना तंग किए आप मनचलों की पहचान कैसे कर पाएंगे..?
- इस बात की क्या गारंटी है कि जो बेकसूर होगा उसको इस अभियान से कोई परेशानी नहीं होगी।
-इस अभियान का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
अभियान के दौरान परेशानी झेलने वाले लोग बोलने लगे हैं भाजपा की सरकार बनने पर राज्य में वर्दी की हनक फिर से कायम की जा रही है। इससे सुरक्षा की जगह उल्टा भय कायम होगा। पुलिस भी भली भांति यह समझती है कि इससे कहीं न कहीं उनकी छवि नकारात्मक ही बन जाएगी।
तीन सवाल
पुलिस प्रशासन से यह सवाल किया जा रहा है कि आम लोगों को बिना तंग किए आप मनचलों की पहचान कैसे कर पाएंगे..?
- इस बात की क्या गारंटी है कि जो बेकसूर होगा उसको इस अभियान से कोई परेशानी नहीं होगी।
-इस अभियान का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
एंटी रोमियो दल
- फोटो : NDTV
-कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने सवाल उठाया कि इस अभियान की आड़ में कहीं किसी समुदाय विशेष के लोगों को निशाना न बना दिया जाए।
-इस अभियान को लेकर सरकार की मंशा पर भी उठा सवाल
-बिना मंथन किए और बिना रूपरेखा तैयार किए सरकार ने इतना बड़ा फैसला कैसे लिया इस पर उठा सवाल
-पुलिस पार्कों में जाकर युवक-युवतियों को बेवजह परेशान कर रही है।
-इस अभियान को लेकर सरकार की मंशा पर भी उठा सवाल
-बिना मंथन किए और बिना रूपरेखा तैयार किए सरकार ने इतना बड़ा फैसला कैसे लिया इस पर उठा सवाल
-पुलिस पार्कों में जाकर युवक-युवतियों को बेवजह परेशान कर रही है।