{"_id":"650d555c0cf15035b302b74a","slug":"assam-biswanath-ghat-selected-best-tourism-village-in-india-2023-09-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"असम: बिश्वनाथ घाट बना सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, सीएम हिमंत ने दी बधाई, कहा- ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
असम: बिश्वनाथ घाट बना सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव, सीएम हिमंत ने दी बधाई, कहा- ग्रामीण पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: यशोधन शर्मा
Updated Fri, 22 Sep 2023 02:20 PM IST
विज्ञापन
सार
असम के लोगों के लिए खुशखबरी है, यहां के बिश्वनाथ चरियाली शहर से दक्षिण की ओर स्थित बिश्वनाथ घाट को पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया है।

Biswanath Ghat
- फोटो : ANI

Trending Videos
विस्तार
असम के लोगों के लिए 22 सितंबर 2023 का दिन बहुत खास है और हो भी क्यों ना क्योंकि शुक्रवार को यहां के बिश्वनाथ चरियाली शहर से दक्षिण की ओर स्थित बिश्वनाथ घाट को पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव के रूप में चुना गया है। ऐसे में सिर्फ शहर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए यह गर्व के क्षण हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने एक्स प्लेटफॉर्म के जरिए इस खुशखबरी की घोषणा करते हुए लिखा कि यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिस्वानाथ घाट को पर्यटन मंत्रालय द्वारा भारत के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 के रूप में चुना गया है। सीएम ने आगे बताया कि 31 राज्यों और 791 आवेदनों में से बिश्वनाथ घाट का चयन राज्य सरकार द्वारा असम में ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किए गए बड़े प्रयासों को दर्शाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जान लें इतिहास
बता दें कि यह घाट विशाल ब्रह्मपुत्र के तट पर स्थित है। इसका नाम प्राचीन बिश्वनाथ मंदिर के नाम पर रखा गया है। इसे गुप्तों के स्वर्णिम शासन के दौरान काशी की तुलना में गुप्त काशी भी कहा जाता है। घाट पर विभिन्न देवताओं के मंदिरों का समूह है। एक शिव मंदिर ब्रह्मपुत्र के साथ बृहदंगा (बुरीगोंगा) नदी के संगम पर स्थित था।