असम: कछार जिले से सात करोड़ रुपये से अधिक कीमत की हेरोइन जब्त, तीन गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में कुछ लोग हेरोइन लेकर आ रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस सतर्क हो गई और सोनई शहर के काबुगंज में शक होने पर एक वाहन को रोककर जांच की गई।


विस्तार
असम के कछार जिले में बुधवार को सात करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की गई है। साथ ही, तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
27 डिब्बे बरामद
अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में कुछ लोग हेरोइन लेकर आ रहे हैं। सूचना पर तुरंत पुलिस सतर्क हो गई और सोनई शहर के काबुगंज में शक होने पर एक वाहन को रोककर जांच की गई। जांच करने पर साबुन के 27 डिब्बे बरामद किए, जिसमें 7.1 किलोग्राम हेरोइन छिपाकर रखी गई थी।
पूछताछ जारी
उन्होंने कहा कि हेरोइन को बरामद कर लिया गया है। इसकी कीमत सात करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि वाहन में सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।