विधानसभा चुनाव: छत्तीसगढ़ में दिलचस्प बना बिलासपुर! शाह, राहुल और केजरीवाल के बाद अब क्यों पहुंच रहे पीएम मोदी
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं


विस्तार
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। राहुल बिलासपुर संभाग के तखतपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी जी, अदाणी-अंबानी के जहाज में जाते हैं, आखिर ये रिश्ता क्या है? मैंने जब इस रिश्ते के बारे में पूछा तो जवाब मिला। मेरी लोकसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई।
राहुल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जब संसद में मैंने पूछा कि डिफेंस में, एयरपोर्ट में, किसानों के काले कानून में अदाणी को फायदा दिलाने की कोशिश की गई। आखिर ऐसा क्यों हुआ? किस रिश्ते के तहत ये फायदे पहुंचाए गए? हिंदुस्तान की सरकार को विधायक और सांसद नहीं चलाते, बल्कि कैबिनेट सेक्रेटरी और सेक्रेटरी चलाते हैं। 90 सेक्रेटरी हैं, वे योजना डिजाइन करते हैं। रुपया कहां जाएगा, ये डिसाइड करते हैं।
दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को जिस बिलासपुर में रैली के लिए पहुंचे थे। इस संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का फोकस यहां पर है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी ताल ठोक चुके हैं। बिलासपुर संभाग की राजनीति बेहद दिलचस्प है। यहां क्षेत्रीय दल कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार की जीत और हार का फैसला करती है। इस क्षेत्र में पूर्व सीएम और दिवंगत नेता अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ-साथ कुछ हिस्सों में बहुजन समाज पार्टी तो कुछ हिस्सों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का असर देखने को मिलता है।
इस संभाग में 8 जिले हैं और 25 विधानसभा सीटें हैं। 2018 में कांग्रेस को 14 और भाजपा को 7 सीटें मिलीं थीं। बीएसपी और जोगी कांग्रेस के खाते में 4 सीटें आई थीं। इसमें जोगी कांग्रेस को दो सीट और बीएसपी को दो सीट पर जीत मिली थी। यह पहला संभाग है जहां कांग्रेस को 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। कोटा, मरवाही और लोरमी की सीटों में जोगी कांग्रेस का प्रभाव देखने को मिलता है। मस्तूरी, बेलतरा और बिल्हा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी जीत और हार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते आ रही है। जांजगीर-चांपा जिले की राजनीतिक तासीर एकदम अलग है। जिले की छह विधानसभा सीटों पर बसपा का अच्छा खास प्रभाव नजर आता है। पामगढ़ और जैजैपुर में बसपा प्रभावी भूमिका में नजर आती है।
30 सितंबर को पीएम मोदी का दौरा
30 सितंबर को पीएम मोदी बिलासपुर आ रहे हैं। परिवर्तन यात्रा के समापन के साथ विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। लोकसभा के मद्देनजर देखा जाए, तो यहां से दो सीटें कोरबा और रायगढ़ आती हैं। इस लिहाज से भी दोनों पार्टी इस क्षेत्र में अपनी मजबूती तय कर रही हैं।
भाजपा क्यों नहीं जारी कर रही आंकड़े
सांसद राहुल गांधी और सीएम भूपेश बघेल ने ’आवास न्याय सम्मेलन’ में क्षेत्रवासियों को 669 करोड़ 69 लाख रुपये के 414 विकास कार्य अर्पित किए। जिसमें 195 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत के 247 कार्यों का शिलान्यास और 474 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत के 167 कार्यों का लोकार्पण शामिल है।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, नरेंद्र मोदी जी जहां भी जाते हैं, ओबीसी वर्ग की बात करते हैं, कांग्रेस पार्टी ने कॉस्ट सेंसेस किया था, उसमें हिंदुस्तान में हर जाति के कितने लोग हैं, ये डाटा सरकार के पास पड़ा हुआ है। नरेंद्र मोदी जी वो डाटा पब्लिक को दिखाना नहीं चाहते हैं। जैसे ही मैं लोकसभा में कास्ट सेंसेस की बात करता था, तो कैमरा उधर हो जाता था। मैंने आंकड़े निकाले, हिंदुस्तान की सरकार को एमएलए एमपी नहीं चलाते हैं, सेक्रेटरी और कैबिनेट सेक्रेटरी चलाते हैं। जो 90 सेक्रेटरी हैं, वो डिसाइड करते हैं। मैंने चेक किया कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार में 90 लोगों में से सिर्फ 5 लोग ओबीसी समाज से हैं। क्या हिंदुस्तान में 5 परसेंट लोग ओबीसी हैं, इस सवाल का जवाब कास्ट सेंसेस से मिल सकता है। कोई फर्क नहीं पड़ता, हम सच्चाई रखते हैं, आपके पास, अपना वादा पूरा करते हैं। हम जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं।