{"_id":"5c4d53e5bdec22738e36a4b2","slug":"at-the-age-of-95-dharam-pal-gulati-have-both-lakshmi-and-padma-bhushan","type":"story","status":"publish","title_hn":"95 साल की उम्र में इनके पास पद्मभूषण भी है और लक्ष्मी भी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
95 साल की उम्र में इनके पास पद्मभूषण भी है और लक्ष्मी भी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Shilpa Thakur
Updated Sun, 27 Jan 2019 12:17 PM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
सार
- धर्मपाल गुलाटी को 95 साल की उम्र में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है।
- एफएमसीजी सैक्टर में सबसे अधिक कमाने वाले सीईओ हैं गुलाटी।
- विज्ञापन में आने वाले वह दुनिया के सबसे अधिक उम्र के स्टार के रूप में जाने जाते हैं।
- रोजाना कम से कम एक फैक्ट्री का दौरा करते हैं।
विज्ञापन
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
धर्मपाल गुलाटी
विस्तार
आपको याद है टेलीवीजन पर दिखने वाला वो विज्ञापन, जिसमें एक दादाजी नव विवाहित दंपति को आशीर्वाद और बच्चों को प्यार देते हैं। बैकग्राउंड में गाना बजता है, "असली मसाले सच-सच।" इनका नाम है धर्मपाल गुलाटी। जो 95 वर्ष के हैं। विज्ञापन में आने वाले यह दुनिया के सबसे अधिक उम्र के स्टार के रूप में जाने जाते हैं। लेकिन उनकी प्रसिद्धि की केवल यही एक वजह नहीं है। गुलाटी 2 हजार करोड़ रुपये के एमडीएच (महाशय दी हट्टी) ग्रुप के मालिक भी हैं। और उन्हें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है। ट्रेड एवं इंडस्ट्री में काम के लिए उन्हें ये पुरस्कार मिला है।
गुलाटी को लोग महाशय कहकर संबोधित करते हैं। उनके कपड़े पहनने के अंदाज और मूछों के कारण लोगों ने उन्हें ये नाम दिया है। जो उन्हें काफी पसंद भी आता है। गुलाटी का कहना है, "मैं कोई और नशा नहीं करता, मुझे प्यार का नशा है। मुझे यह बहुत पसंद है जब बच्चे और युवा मुझसे मिलते हैं और मेरे साथ सेल्फी लेते हैं।"
गुलाटी कक्षा 5 ड्रॉपआउट हैं। वह एफएमसीजी सैक्टर में सबसे अधिक कमाने वाले सीईओ हैं। सूत्रों के अनुसार 2018 में उन्हें 25 करोड़ रुपये की सैलरी मिली है। 27 मार्च, 1923 में सियालकोट (अब पाकिस्तान में) में जन्म लेने वाले गुलाटी की सफलता की कहानी काफी मशहूर है। आजादी के बाद हुए बंटवारे में गुलाटी और उनका परिवार केवल 1500 रुपये हाथ में लिए भारत आए थे। इसके बाद उन्होंने एक तांगेवाले के तौर पर काम करना शुरू किया। लेकिन बाद में उनके परिवार ने करोल बाग के अजमल खान रोड पर एक मसाले की दुकान खोलने के लिए संसाधन जुटा लिए।
उनका व्यापार धीरे-धीरे बढ़ा और आज गुलाटी की भारत और दुबई में 18 फैक्ट्रियां हैं। जहां से दुनियाभर में एमडीएच मसालों की सप्लाई की जाती है। कंपनी 62 उत्पाद बेचती है और उत्तर भारत में 80 फीसदी मार्केट शेयर का दावा करती है। गुलाटी दो महीने बाद 96 साल के होने वाले हैं, बावजूद इसके वह हर रोज कम से कम एक फैक्ट्री में जाते हैं। चाहे फिर वह दिल्ली की फैक्ट्री हो या फरीदाबाद और गुरुग्राम की। उन्होंने मसाले का जो इतना बड़ा बिजनेस खड़ा किया है इसे संभालने में उनका बेटा और छह बेटियां मदद करती हैं।
गुलाटी का कहना है कि उनकी लंबी उम्र का राज उनकी अच्छी डाइट और रोजाना की जाने वाली एक्सरसाइज है। वो कहते हैं, "मैं बुड्ढा नहीं हूं, जवान हूं।" नेहरू पार्क में सैर करने के लिए वह रोज सुबह 4 बजे उठते हैं, वह योगा भी करते हैं और फिर नाश्ता करते हैं। वह शाम को भी सैर करने जाते हैं और रात को खाने के बाद भी। वह खुद को राजाना की खबरों से अपडेट रखते हैं।
गुलाटी का एमडीएच के विज्ञापन में आना भी पहले से निश्चित नहीं था। पहले उसमें लड़की के पिता का अभिनय कोई और करने वाला था। लेकिन जब ऐसा मुमकिन नहीं हुआ तो गुलाटी ने ये अभिनय किया। गुलाटी कहते हैं, "जब डायरेक्टर ने मुझे सुझाव दिया कि मैं पिता का रोल करूं तो मुझे लगा कि इससे पैसे बचेंगे और मैं सहमत हो गया।" इसके बाद से गुलाटी एमडीएच के सभी विज्ञापनों में आने लगे।