{"_id":"667f98cafab28084280d8e98","slug":"bengaluru-when-cab-driver-told-his-one-day-earnings-passenger-surprised-to-know-shared-it-on-social-media-2024-06-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengaluru: जब कैब ड्राइवर ने बताई अपनी एक दिन की कमाई, यात्री जानकर हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर किया शेयर, जानिए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengaluru: जब कैब ड्राइवर ने बताई अपनी एक दिन की कमाई, यात्री जानकर हुआ हैरान, सोशल मीडिया पर किया शेयर, जानिए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Sat, 29 Jun 2024 10:54 AM IST
सार
कैब ड्राइवर की एक दिन की कमाई जानकर यात्री हैरान हो गया। कैब ड्राइवर ने बताया कि वह 3000-4000 रुपये एक दिन का कमा लेता है।
विज्ञापन
कैब प्रतीकात्मक
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
एक कैब ड्राइवर की एक दिन की कमाई कितनी हो सकती है, क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं? एक हजार, डेढ़ हजार या शायद दो हजार। लेकिन एक यात्री ने जब कैब ड्राइवर से उसकी एक दिन की कमाई पूछी तो वह हैरान रह गया। उसने इसका खुलासा एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी किया।
यह मामला है बंगलूरू का, जब एक यात्री कैब बुक कर गंतव्य की ओर जा रहा था। जिज्ञासु यात्री ने कैब ड्राइवर से बातचीत शुरू कर दी। तो उसने ड्राइवर से उसकी एक दिन की कमाई पूछी। रेडिट यूजर ने ड्राइवर ने बताया कि वह प्रतिदिन कम से कम 3000 से 4000 तक कमाता है। साथ ही ओला कैब चलाकर भी अतिरिक्त कमाई कर लेता है।
रेडिट यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि मैं आज समारोह से वापस लौट रहा था, तो मैंने कैब बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने कैब ड्राइवर की कमाई पूछी। उसने बताया कि वो 3000-4000 कम से कम एक दिन में कमा लेता है। मैं यह जानकर हैरान रह गया। यूजर ने लिखा कि यदि वह प्रतिदिन 3000 कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है तो यह कुल 75,000 प्रति माह कमाता है। पेट्रोल की लागत निकाल दी जाए, तब भी उसके पास पर्याप्त कमाई कर लेता है। साथ ही उनके पास ओला से जुड़ी एक और कैब है, जिससे अतिरिक्त आय भी होती है। ड्राइवर ने यह भी बताया कि उसके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं। उसने बताया कि वह पिछली नौकरी खो देने के बाद 2019 से गाड़ी चला रहा है।
इस पोस्ट के रेडिट पर शेयर करने के बाद से 300 से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में, बहुत से यूजर्स ने कैब ड्राइवर की कमाई के बारे में अपने विचार साझा किए।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बात काफी हद तक विश्वसनीय है क्योंकि एक करीबी दोस्त का भाई ओला ड्राइवर है, वह आमतौर पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से सामान लाने ले जाने पर ही ध्यान देता है। वह थोड़े बहुत घंटों तक काम करता है, लेकिन खर्चों के बाद वह आराम से लगभग 80 हजार घर लेकर आता है। वह काफी आरामदायक जीवन जी रहा है। उसके पास अपने इलाके के कुछ एकड़ जमीन है, जिसे उसने अपनी कैब की कमाई से खरीदा है।
Trending Videos
यह मामला है बंगलूरू का, जब एक यात्री कैब बुक कर गंतव्य की ओर जा रहा था। जिज्ञासु यात्री ने कैब ड्राइवर से बातचीत शुरू कर दी। तो उसने ड्राइवर से उसकी एक दिन की कमाई पूछी। रेडिट यूजर ने ड्राइवर ने बताया कि वह प्रतिदिन कम से कम 3000 से 4000 तक कमाता है। साथ ही ओला कैब चलाकर भी अतिरिक्त कमाई कर लेता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
You Won't Believe How Much This Cab Driver Earns Daily!
by inBengaluru
रेडिट यूजर ने पोस्ट पर लिखा कि मैं आज समारोह से वापस लौट रहा था, तो मैंने कैब बुक की। कैब ड्राइवर से बात करते हुए, मैंने कैब ड्राइवर की कमाई पूछी। उसने बताया कि वो 3000-4000 कम से कम एक दिन में कमा लेता है। मैं यह जानकर हैरान रह गया। यूजर ने लिखा कि यदि वह प्रतिदिन 3000 कमाता है और महीने में 25 दिन काम करता है तो यह कुल 75,000 प्रति माह कमाता है। पेट्रोल की लागत निकाल दी जाए, तब भी उसके पास पर्याप्त कमाई कर लेता है। साथ ही उनके पास ओला से जुड़ी एक और कैब है, जिससे अतिरिक्त आय भी होती है। ड्राइवर ने यह भी बताया कि उसके बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं। उसने बताया कि वह पिछली नौकरी खो देने के बाद 2019 से गाड़ी चला रहा है।
इस पोस्ट के रेडिट पर शेयर करने के बाद से 300 से ज्यादा अपवोट मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में, बहुत से यूजर्स ने कैब ड्राइवर की कमाई के बारे में अपने विचार साझा किए।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बात काफी हद तक विश्वसनीय है क्योंकि एक करीबी दोस्त का भाई ओला ड्राइवर है, वह आमतौर पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन से सामान लाने ले जाने पर ही ध्यान देता है। वह थोड़े बहुत घंटों तक काम करता है, लेकिन खर्चों के बाद वह आराम से लगभग 80 हजार घर लेकर आता है। वह काफी आरामदायक जीवन जी रहा है। उसके पास अपने इलाके के कुछ एकड़ जमीन है, जिसे उसने अपनी कैब की कमाई से खरीदा है।