{"_id":"686b8149710a11797c0db542","slug":"bihar-conspiracy-poor-people-disappear-from-voter-list-congress-pawan-khera-allegation-election-commission-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Congress: PM मोदी के विदेश दौरों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है तो..","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress: PM मोदी के विदेश दौरों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, कहा- अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है तो..
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: हिमांशु चंदेल
Updated Mon, 07 Jul 2025 01:41 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने बिहार में वोटर लिस्ट की समीक्षा पर चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। साथ ही खेड़ा ने पीएम मोदी के विदेश दौरों पर तंज कसते हुए कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कोई समर्थन नहीं मिल रहा।

पवन खेड़ा
- फोटो : @INCIndia
विस्तार
बिहार में वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी खास समीक्षा को लेकर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग गरीब आदमी का वोट चुराने की साजिश कर रहा है। इसके साथ ही पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है, तब कोई देश भारत के साथ नहीं खड़ा होता।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन हो रही है, उसमें कई गड़बड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने खुद ही मजाक बना दिया है। पहले तो आयोग विज्ञापन निकालता है कि वोटर लिस्ट में सुधार होगा, लेकिन फिर उसी विज्ञापन के खिलाफ बयान देता है। खेड़ा ने कहा कि आयोग की यह प्रक्रिया गरीब आदमी का वोट चुराने की साजिश है।
25-30 दिन में पूरा कैसे होगा काम?
पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि जब पिछली बार यही काम पूरा करने में एक साल लगा था, तो अब 25-30 दिन में कैसे हो जाएगा? उन्होंने कहा कि अब तो मानसून का समय भी है, ऐसे में काम करना और मुश्किल हो जाता है। खेड़ा ने दावा किया कि सरकार जल्दबाजी में वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ करना चाहती है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गरीब आदमी के वोट पर साजिश
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जो लोग गरीब हैं, जिनके पास साधन नहीं हैं, जिनकी आवाज नहीं सुनी जाती, उनका वोट चुराने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम कटवाना या जोड़ने में गड़बड़ी करना, गरीब जनता के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, मंडी में फिर फटा बादल, भारी नुकसान
पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तंज
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है, तब कोई भी बड़ा देश भारत के साथ नहीं दिखता। खेड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में पहलगाम में हमला हुआ, 'ऑपरेशन सिंदूर' चला, लेकिन भारत के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 'कोई भी अमित शाह से मिल सकता है', राज ठाकरे की मुलाकात पर बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
ब्रिक्स सम्मेलन पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखा। खेड़ा ने कहा कि चीन और रूस जैसे बड़े देश उस बैठक में शामिल ही नहीं हुए। ऐसे में इस तरह की बैठकों का क्या मतलब रह जाता है? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के विदेश दौरे सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए होते हैं, देश को उसका कोई फायदा नहीं होता।
कांग्रेस की चेतावनी
अंत में पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के वोट और अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह निष्पक्ष होकर काम करे और किसी भी गरीब या आम आदमी का वोट ना कटे। खेड़ा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में और मजबूती से अपनी बात रखेगी।
विज्ञापन

Trending Videos
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बिहार में जो वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन हो रही है, उसमें कई गड़बड़ियां हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने खुद ही मजाक बना दिया है। पहले तो आयोग विज्ञापन निकालता है कि वोटर लिस्ट में सुधार होगा, लेकिन फिर उसी विज्ञापन के खिलाफ बयान देता है। खेड़ा ने कहा कि आयोग की यह प्रक्रिया गरीब आदमी का वोट चुराने की साजिश है।
विज्ञापन
विज्ञापन
25-30 दिन में पूरा कैसे होगा काम?
पवन खेड़ा ने सवाल उठाया कि जब पिछली बार यही काम पूरा करने में एक साल लगा था, तो अब 25-30 दिन में कैसे हो जाएगा? उन्होंने कहा कि अब तो मानसून का समय भी है, ऐसे में काम करना और मुश्किल हो जाता है। खेड़ा ने दावा किया कि सरकार जल्दबाजी में वोटर लिस्ट में छेड़छाड़ करना चाहती है। इसी वजह से कांग्रेस पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
गरीब आदमी के वोट पर साजिश
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि जो लोग गरीब हैं, जिनके पास साधन नहीं हैं, जिनकी आवाज नहीं सुनी जाती, उनका वोट चुराने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में नाम कटवाना या जोड़ने में गड़बड़ी करना, गरीब जनता के लोकतांत्रिक अधिकार पर हमला है। खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करती रहेगी।
ये भी पढ़ें: हिमाचल में जनजीवन अस्त-व्यस्त, मंडी में फिर फटा बादल, भारी नुकसान
पीएम मोदी के विदेश दौरे पर तंज
कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जब देश को अंतरराष्ट्रीय मंच पर समर्थन चाहिए होता है, तब कोई भी बड़ा देश भारत के साथ नहीं दिखता। खेड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा कि हाल ही में पहलगाम में हमला हुआ, 'ऑपरेशन सिंदूर' चला, लेकिन भारत के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: 'कोई भी अमित शाह से मिल सकता है', राज ठाकरे की मुलाकात पर बोले केंद्रीय मंत्री अठावले
ब्रिक्स सम्मेलन पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी ब्राजील में ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल हुए, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं दिखा। खेड़ा ने कहा कि चीन और रूस जैसे बड़े देश उस बैठक में शामिल ही नहीं हुए। ऐसे में इस तरह की बैठकों का क्या मतलब रह जाता है? उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के विदेश दौरे सिर्फ फोटो खिंचवाने के लिए होते हैं, देश को उसका कोई फायदा नहीं होता।
कांग्रेस की चेतावनी
अंत में पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के वोट और अधिकार के लिए लड़ती रहेगी। उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि वह निष्पक्ष होकर काम करे और किसी भी गरीब या आम आदमी का वोट ना कटे। खेड़ा ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट में और मजबूती से अपनी बात रखेगी।