सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP MP Pratap Simha's first reaction on Parliament security breach

Parliament: ‘देशभक्त हूं या देशद्रोही जनता तय करेगी’, संसद सुरक्षा चूक पर पहली बार बोले BJP सांसद सिम्हा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: काव्या मिश्रा Updated Sun, 24 Dec 2023 03:45 PM IST
सार

13 दिसंबर को सुरक्षा के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद लखनऊ निवासी सागर शर्मा और मैसूर निवासी डी. मनोरंजन संसद में जूते में छिपाकर स्मोक केन (धुआं बम) लेकर घुस गए थे। इसके बाद राजनीतिक विवाद बढ़ गया था।

विज्ञापन
BJP MP Pratap Simha's first reaction on Parliament security breach
संसद सुरक्षा चूक पर पहली बार बोले भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद भवन में लोकसभा की कार्यवाही के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले के बाद सबसे ज्यादा किसी पर सवाल उठ रहे तो वो हैं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य प्रताप सिम्हा। हर कोई इस मामले में उनकी राय जानना चाह रहा था और आखिरकार रविवार को सिम्हा ने चुप्पी तोड़ ही दी। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान जनता तय करेगी कि वह देशभक्त हैं या देशद्रोही।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि वह घटना और जांच में कोई भी नई चीज नहीं जोड़ना चाहते हैं। सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ दिया है, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


यह है मामला
गौरतलब है, 13 दिसंबर को सुरक्षा के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के बावजूद लखनऊ निवासी सागर शर्मा और मैसूर निवासी डी. मनोरंजन संसद में जूते में छिपाकर स्मोक केन (धुआं बम) लेकर घुस गए थे। वहीं, संसद के बाहर पुलिस के सामने ही नीलम व अमोल शिंदे ने पीले व लाल रंग के स्मोक केन चला दिए और पुलिस उन्हें रोक नहीं पाई थी। इसके बाद सामने आया कि लोकसभा की दर्शक दीर्घा से सदन में कूदने वाले व्यक्ति को पास सिम्हा के कार्यालय ने जारी किए थे, जिसके बाद राजनीतिक विवाद पैदा हो गया और शीतकालीन सत्र के लिए संसद से 143 विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया।

सब कुछ भगवान पर छोड़ा
विपक्षी दल मांग कर चुके हैं कि सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद उनके जगह जगह गद्दार नाम से पोस्टर भी लगाए गए। इन सब विवाद के बाद आज उन्होंने पहली बार सार्वजनिक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह सब कुछ भगवान और अपने प्रशंसकों पर छोड़ चुके हैं, जो यह तय करेंगे कि उनके खिलाफ लगाए कथित ‘देशद्रोह’ के आरोप सही हैं या नहीं। 

प्रताप सिम्हा गद्दार या देशभक्त
सिम्हा ने कहा, 'प्रताप सिम्हा गद्दार है या फिर देशभक्त, इसका फैसला मैसुरु की पहाड़ियों पर विराजमान मां चामुंडेश्वरी और ब्रह्मागिरी पर विराजमान मां देवी कावेरी करेंगी। पिछले 20 वर्षों से मेरी लिखी किताबें पढ़ रहे कर्नाटक के मेरे प्रशंसक, पिछले साढ़े नौ वर्षों से मेरा काम देख रही मैसुरु व कोडगु की जनता निर्णय लेगी। देश, धर्म और राष्ट्रवाद से संबंधित मुद्दों पर मेरे आचरण पर अप्रैल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में पड़ने वाले वोट तय करेंगे।

मुझे इसपर कुछ और...
‘गद्दार’ वाले पोस्टर पर उन्होंने कहा, ‘जनता ही एकमात्र फैसला सुनाएगी। वे तय करेंगे कि मैं देशभक्त हूं या नहीं। मैंने उनके फैसले पर सबकुछ छोड़ दिया है। मुझे इसपर कुछ और नहीं कहना।’ घटना और क्या पुलिस द्वारा उनका बयान दर्ज किया गया, इसे लेकर पूछे गए सवाल पर सिम्हा ने कहा, ‘मुझे जितना कहना था मैंने कह दिया। इस मुद्दे पर अब और कुछ नहीं कहना।’

दो बार रह चुके सांसद
बता दें, सिम्हा मैसूर से दो बार सांसद रह चुके हैं। 2014 में लोकसभा का चुनाव जीतने से पहले वह एक पत्रकार थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed