सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CBI is questioning a Russian national for alleged hacking of software during JEE Mains 2021 examination

JEE Mains 2021: पेपर में हेरफेर के मामले में IGI एयरपोर्ट से रूसी नागरिक गिरफ्तार, CBI ने शुरू की पूछताछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Mon, 03 Oct 2022 10:42 PM IST
विज्ञापन
सार

पिछले साल सितंबर में एजेंसी ने एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों सिद्धार्थ कृष्णा, विश्वंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय के अलावा अन्य के खिलाफ परीक्षा में कथित हेरफेर के लिए मामला दर्ज किया था।

CBI is questioning a Russian national for alleged hacking of software during JEE Mains 2021 examination
सीबीआई - फोटो : फाइल

विस्तार
Follow Us

सीबीआई एक रूसी नागरिक से पूछताछ कर रही है। उससे जेईई मेंस 2021 परीक्षा के दौरान हैकिंग के आरोप में पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने पिछले साल जेईई (मेन्स) परीक्षा में कथित हेराफेरी की जांच के सिलसिले में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय एजेंसी ने प्रतिष्ठित परीक्षा में कथित हेरफेर के लिए मुख्य हैकर होने के संदेह में विदेशी नागरिक के खिलाफ 'लुक आउट सर्कुलर' जारी किया था।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एजेंसियों ने सतर्क किया, जब रूसी नागरिक विदेश से हवाई अड्डे पर पहुंचा। उसे तुरंत सीबीआई ने पकड़ लिया। एजेंसी ने जेईई हेरफेर मामले की जांच के संबंध में उससे पूछताछ की शुरू कर दी है। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन


एजेंसी ने पिछले साल सितंबर में एफिनिटी एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और उसके तीन निदेशकों सिद्धार्थ कृष्ण, विश्वंभर मणि त्रिपाठी और गोविंद वार्ष्णेय के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कुछ अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया था।

जानकारी के मुताबिक, आरोप है कि तीनों निदेशक अन्य सहयोगियों और दलालों के साथ साजिश रचते थे और जेईई (मेन्स) की ऑनलाइन परीक्षा में हेरफेर करते थे। इसके तहत अभ्यर्थियों से भारी रकम वसूली जा रही थी और उन्हें देश के शीर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में उन्हें प्रवेश दिलाया जा रहा था।

बताया गया कि हरियाणा के सोनीपत में एक चयनित परीक्षा केंद्र से आवेदकों के प्रश्नपत्रों को सॉफ्टवेयर हैकिंग की मदद से हल कराया जा रहा था। इसके जरिए शीर्ष राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्रवेश पाने की सुविधा प्रदान की जा रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed