सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CM Siddaramaiah Why BJP afraid of ballot paper created political turmoil in Karnataka politics

CM Siddaramaiah: 'बैलट पेपर से क्यों डर रही भाजपा?' सिद्धारमैया के सवालों से कर्नाटक में मचा राजनीतिक घमासान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Sat, 06 Sep 2025 10:23 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने स्थानीय निकाय चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल का बचाव करते हुए भाजपा पर हमला बोला और पूछा कि आखिर भाजपा इससे क्यों डर रही है। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी कहा कि राज्य सरकार को यह अधिकार है।

CM Siddaramaiah Why BJP afraid of ballot paper created political turmoil in Karnataka politics
सिद्धारमैया, सीएम, कर्नाटक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को स्थानीय निकाय चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर भाजपा बैलेट पेपर से क्यों डर रही है। मुख्यमंत्री का कहना है कि कई उन्नत देश बैलेट पेपर का उपयोग कर चुके हैं और इससे लोकतंत्र और मजबूत हुआ है।
loader
Trending Videos


सिद्धारमैया ने बंगलूरू महानगरपालिका (बीबीएमपी) चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल पर भाजपा की शंकाओं को खारिज किया। उन्होंने कहा कि भाजपा डर क्यों रही है? क्या बैलेट पेपर का इस्तेमाल करने वाले देश पत्थर युग में चले गए? अगर वहां यह व्यवस्था कामयाब रही तो कर्नाटक में क्यों नहीं हो सकती।
विज्ञापन
विज्ञापन


'सरकार का अधिकार, भाजपा क्यों चिंतित?'
शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी भाजपा पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि स्थानीय निकाय चुनावों में बैलेट पेपर का इस्तेमाल राज्य सरकार का निर्णय है और संविधान ने यह अधिकार राज्य को दिया है। शिवकुमार ने पूछा कि भाजपा को इस निर्णय से परेशानी क्यों हो रही है और क्यों वह अनावश्यक रूप से विवाद पैदा कर रही है।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट से झटका खाने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे शरजील इमाम, जमानत पर फिर होगी सुनवाई

बैलेट पेपर पर राजनीति तेज
कर्नाटक में बैलेट पेपर का मुद्दा अब बड़ा राजनीतिक विवाद बन गया है। जहां राज्य सरकार इसे पारदर्शिता और लोकतांत्रिक मजबूती का कदम बता रही है, वहीं भाजपा इस फैसले पर सवाल उठा रही है। सिद्धारमैया और शिवकुमार के तीखे बयान से यह साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में यह बहस और तेज होगी।

अलमट्टी जलाशय में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विजयपुरा जिले के निडगुंडी तालुक स्थित अलमट्टी जलाशय पहुंचे। यहां जल संसाधन विभाग और कृष्णा भाग्य जल निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने गंगा पूजन किया। उन्होंने कहा कि राज्यभर में अच्छी बारिश से सभी जलाशय भर गए हैं, और उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रकृति इसी तरह कृपा बनाए रखेगी।

ये भी पढ़ें- सीआईएसएफ के इतिहास में सबसे बड़ी खेल भर्ती, 332 खिलाड़ियों का चयन; अब राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक पर नजर

तुंगभद्रा बांध पर काम जारी
मुख्यमंत्री ने तुंगभद्रा बांध की मरम्मत के काम का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बरसात खत्म होते ही बांध के पुराने गेट बदले जाएंगे। इस काम के लिए टेंडर पहले ही एक अहमदाबाद की कंपनी को दिया जा चुका है, जो 33 नए गेट बनाएगी। उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने कुछ सप्ताह पहले इस प्रक्रिया की जानकारी दी थी।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed