{"_id":"621271a4b20b0b339a7a5a94","slug":"coronavirus-outbreak-covid19-cases-death-active-cases-lockdown-restrictions-vaccination-latest-update","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona Update: कोरोना के रोजाना केस 51 दिन बाद 20 हजार से कम, जानें देश में कोरोना का हाल ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona Update: कोरोना के रोजाना केस 51 दिन बाद 20 हजार से कम, जानें देश में कोरोना का हाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Sun, 20 Feb 2022 10:21 PM IST
सार
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन में कुल 19,968 मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 673 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ अभी तक कुल 5,11,903 लोगों की मौत हो चुकी है।
विज्ञापन
कोरोना के मामले
- फोटो : पीटीआई
विज्ञापन
विस्तार
देश में कोविड-19 के दैनिक मामले 51 दिनों बाद 20,000 से नीचे आए हैं। इसके साथ ही महामारी के कुल मामलों की संख्या 4,28,22,473 पर पहुंच गयी है। जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,24,187 रह गई है।
Trending Videos
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन में कुल 19,968 मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 673 लोगों की मौत हुई। इसी के साथ अभी तक कुल 5,11,903 लोगों की मौत हो चुकी है। दैनिक रूप से कोरोना मामले लगातार 14वें दिन एक लाख से नीचे दर्ज किए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत में पिछले साल 30 दिसंबर को 16,764 कोरोना के मामले दर्ज किए गए थे। सक्रिय मामले 0.52 फीसदी रहे, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की दर 98.28 फीसदी रही। 24 घंटे में कोरोना के सक्रिय या उपचाराधीन मामलों में 29,552 की कमी दर्ज की गई है।
प्रमुख राज्यों और शहरों में कोरोना
- कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,001 नए मामले आए, 1,780 लोग डिस्चार्ज हुए और 18 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 12,634 हैं।
- असम में कोरोना के 13 नए मामले सामने आए, 309 मरीज डिस्चार्ज हुए और 2 मरीजों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 515 हैं।
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 1,437 नए मामले आए, 3,375 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 16,422 हैं।
- केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,427 नए मामले सामने आए, इस दौरान 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई और 14,334 रिकवरी हुईं। सक्रिय मामले 66,018 हैं।
- मुंबई में रविवार को कोरोना वायरस के 167 नए मामले आए, 286 रिकवरी हुईं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। सक्रिय मामले 1,511 हैं।
- दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 570 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 730 लोग डिस्चार्ज हुए और 4 लोगों की मृत्यु हुई। कुल सक्रिय मामले 2,545 हैं।