कोरोना अपडेट: महाराष्ट्र सरकार ने दी राहत, मुंबई समेत 14 जिलों में रेस्तरां और सिनेमा हॉल अब पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे
उद्धव सरकार ने महाराष्ट्र में रेस्तरां, थिएटर और सिनेमा हॉल को रियायत देने का फैसला किया है। हालांकि, यह रियायत फिलहाल 14 जिलों के लिए लागू की गई हैं। इनमें मंबई भी शामिल है।
विस्तार
कोविड-19 के कारण लागू प्रतिबंधों में राहत देते हुए महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को मुंबई समेत 14 जिलों में शॉपिंग कांप्लेक्स, रेस्तरां, सिनेमा और थिएटर हॉल पूरी क्षमता से चलाने की अनुमति दे दी।
सरकारी अधिसूचना के मुताबिक, इनमें वे जिले शामिल हैं, जहां 90 फीसदी लोग कोरोना वैक्सीन की पहली और 70 फीसदी दूसरी डोज ले चुके हैं। यहां संक्रमण दर 10 फीसदी से कम है और ऑक्सीजन वाले व आईसीयू बेड 40 फीसदी से कम भरे हैं।
इनमें मुंबई शहर, मुंबई उपनगर, पुणे, भंडारा, सिंधुदुर्ग, नागपुर, रायगढ़, वर्धा, रत्नागिरी, सतारा, सांगली, गोंडिया, चंद्रपुर और कोल्हापुर शामिल हैं। यहां बार, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, जिम, स्पा, स्वीमिंग पूल, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, पार्क आदि भी पूरी क्षमता से चलेंगे। अन्य जिलों में क्षमता के 50 फीसदी के साथ संचालन की अनुमति है।
तमिलनाडु में भी राहत
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी एलान किया है कि राज्य में कोरोना के मद्देनजर लागू पाबंदियों में ढील दी जाएगी। उन्होंने बताया कि रियायतें तीन मार्च यानी गुरुवार से लागू होंगी। इसके मुताबिक, शादी व अन्य समारोह में 500 लोगों की उपस्थिति की इजाजत होगी। इसी तरह अंतिम संस्कार और अन्य कार्यक्रमों में 250 लोगों की मौजूदगी की इजाजत होगी।
दिल्ली में 325 नए संक्रमित मिले
वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 325 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 440 लोग डिस्चार्ज हुए और एक संक्रमित की मौत भी हुई है। सक्रिय मामले फिलहाल 1,653 हैं, यानी इतने मरीजों का फिलहाल इलाज चल रहा है।