{"_id":"66dfec7b85ab23e7cb04e66e","slug":"cpm-general-secretary-sitaram-yechury-condition-critical-on-respiratory-support-at-aiims-news-and-updates-2024-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"CPM: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक, सांस की समस्या के बाद आईसीयू में पहुंचाए गए","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CPM: माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक, सांस की समस्या के बाद आईसीयू में पहुंचाए गए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Tue, 10 Sep 2024 12:21 PM IST
विज्ञापन
सीताराम येचुरी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई-एम) के महासचिव सीताराम येचुरी की हालत नाजुक है। उन्हें कुछ दिन पहले ही दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। यहां सांस में समस्या आने के बाद अब उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल डॉक्टरों की एक टीम उनके हालात पर नजर रख रही है।
Trending Videos
बयान में कहा गया कि 72 वर्षीय येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में सांस की नली में संक्रमण का उपचार किया जा रहा है। पार्टी ने कहा कि चिकित्सकों की एक टीम येचुरी के स्वास्थ्य पर बारीकी से नजर रख रही है और येचुरी की हालत इस समय गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।