सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Credible evidence of India's involvement in killing of Sikh separatist, says Canadian MP Jagmeet Singh

निज्जर मामला: 'सिख अलगाववादियों की हत्या में भारत के शामिल होने के पुख्ता संकेत', ट्रूडो समर्थक सांसद का बयान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ओटेवा Published by: काव्या मिश्रा Updated Wed, 27 Sep 2023 08:12 AM IST
विज्ञापन
सार

एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने कहा कि जैसा कि पीएम ट्रूडो ने बताया था कि कनाडा की खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है, जो संकेत देती है कि कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेश सरकार का हाथ है।

Credible evidence of India's involvement in killing of Sikh separatist, says Canadian MP Jagmeet Singh
एनडीपी नेता जगमीत सिंह - फोटो : social media
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

एक बार फिर खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा सांसद ने बयान दिया है। वहां की सत्तारूढ़ पार्टी की सहयोगी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (एनडीपी) के एक नेता का कहना है कि कनाडा के एक नागरिक की हत्या में विदेशी सरकार के शामिल होने के स्पष्ट संकेत हैं।

Trending Videos

विदेश सरकार का हाथ
एनडीपी नेता जगमीत सिंह ने मंगलवार को ओटेवा में कहा कि जैसा कि पीएम ट्रूडो ने बताया था कि कनाडा की खुफिया एजेंसी ने जानकारी दी है, जो संकेत देती है कि कनाडाई नागरिक की हत्या में विदेश सरकार का हाथ है। बता दें, सिंह की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी कनाडा की संसद के निचले सदन में चौथी सबसे बड़ी पार्टी है।

विज्ञापन
विज्ञापन


जिम्मेदार लोगों को लाया जा सके सामने
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों को बेहद गंभीर बात बताते हुए सिंह ने कहा कि उनके विचार उन्हें मिली खुफिया जानकारी पर आधारित थे। इसलिए कनाडा सरकार से इस बात की गहन जांच कराने का आग्रह करते रहेंगे, जिससे जिम्मेदार लोगों को सामने लाया जा सके।

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि अमेरिका भारत से पारदर्शिता के कनाडा के आह्वान का बहुत समर्थन करता रहा है। उन्होंने कहा, 'हम उन चीजों पर जोर देना जारी रखेंगे।’

सरकार विफल नहीं हुई
सिंह ने कहा कि इस मामले की जानकारी सामने लाने के लिए एक विशेष दूत के तौर पर पूर्व गवर्नर-जनरल डेविड जॉनसन को नियुक्त किया था, जिनके द्वारा तैयार दस्तावेजों से यह जानकारी मिली। हालांकि, अब जॉनसन ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पूर्व गवर्नर-जनरल की रिपोर्ट ने निष्कर्ष निकाला कि ट्रूडो की सरकार पिछले दो संघीय चुनावों में हस्तक्षेप करने के विदेशी प्रयासों पर जानबूझकर या लापरवाही से कार्रवाई करने में विफल नहीं हुई।

उन्होंने कहा, ‘जॉनसन द्वारा पेश किए गए दस्तावेजों को मैंने देखा और दो चीजें मेरे लिए बहुत स्पष्ट थीं। एक यह कि इस मामले की पूरी तरह से सार्वजनिक जांच होनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी राय जॉनसन से अलग थी। 

सिखों को निशाना बनाए जाने का डर वास्तविक
उन्होंने कहा, 'दस्तावेजों को पढ़ने के बाद यह वास्तव में प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से तात्कालिकता या कार्रवाई की कमी को दर्शाता है। इसे पढ़ने के बाद जो जानकारी सामने आई, उससे कोई जल्दबाजी नहीं थी और प्रधानमंत्री ने सूचना के जवाब में कार्रवाई में तत्परता नहीं दिखाई।’ उन्होंने आगे कहा कि कनाडा में सिखों को निशाना बनाए जाने का डर वास्तविक है। 

उन्होंने कहा, 'लंबे समय से सिख समुदाय के लोगों को भारत सरकार की ओर से निशाना बनाया जाता रहा है। लंबे समय से इस पर किसी का ध्यान नहीं गया था, लेकिन बहुत से लोगों ने जी-7 देश के प्रधानमंत्री को ऐसी खुफिया जानकारी देते हुए सुना है जो विदेशी सरकार द्वारा एक कनाडाई की हत्या से जुड़ी है।’ उन्होंने कहा कि जो लोग महसूस करते हैं, उस आशंका की यह जानकारी पुष्टि करता है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के कई अन्य धार्मिक समुदाय से जुड़े लोग, जो भारत सरकार या उसकी नीतियों के आलोचक रहे हैं। उन्होंने इस डर को साझा किया है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed