सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Delhi: Amit Shah pays tributes to martyred police personnel on Police Commemoration Day

पुलिस स्मृति दिवस: गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, मुंबई में CM शिंदे के किया नमन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: पवन पांडेय Updated Mon, 21 Oct 2024 09:30 AM IST
सार

आज पुलिस स्मृति दिवस पर देश शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया है।

विज्ञापन
Delhi: Amit Shah pays tributes to martyred police personnel on Police Commemoration Day
पुलिस स्मृति दिवस पर अमित शाह और एकनाथ शिंदे ने किया नमन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पुलिस स्मृति दिवस पर ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने देश के लिए पुलिसकर्मियों की तरफ से दिए गए सभी बलिदानों के लिए उनके प्रति कृतज्ञता जताते कहा कि यह एक ऐसा अवसर है जो भारत को सुरक्षित रखने के लिए उनके और उनके परिवारों की तरफ से किए गए असीम बलिदानों का सम्मान करता है।
Trending Videos

'सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन'
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।
 

वहीं उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं।
 

1959 में चीनी सैनिकों ने किया था हमला
बता दें कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की तरफ से किए गए हमले के दौरान दस पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। तब से, हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
 

वहीं दिल्ली में राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
 

अब तक 36,468 पुलिसकर्मियों ने दी शहादत
इस मौके पर दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने कहा, आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हम सभी उन बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने पिछले साल देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर 1959 को 10 बहादुर सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उस दिन से हम हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। पिछले साल 216 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आजादी के बाद से अब तक 36,468 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।

मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे ने किया नमन
वहीं मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।
 

लखनऊ में सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। 'पुलिस स्मृति दिवस' पर उन सभी वीर पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जय हिंद!
 
 

पीएम मोदी ने पुलिस स्मृति दिवस पर शहीदों को किया नमन
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिस कर्मियों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे साहस और दृढ़ संकल्प का उदाहरण हैं। मानवीय चुनौतियों के दौरान उनके सक्रिय प्रयास और सहायता भी उतनी ही सराहनीय है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed