पुलिस स्मृति दिवस: गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि, मुंबई में CM शिंदे के किया नमन
आज पुलिस स्मृति दिवस पर देश शहीद पुलिसकर्मियों को नमन कर रहा है। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने भी राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे ने भी शहीद पुलिसकर्मियों को नमन किया है।
विस्तार
#WATCH | Delhi: Union Home Minister Amit Shah pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day, at the National Police Memorial. pic.twitter.com/JxIFAvwXLf
विज्ञापन— ANI (@ANI) October 21, 2024विज्ञापन
'सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर जवानों को नमन'
इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं, उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक प्रणाम करता हूं।
#WATCH मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि आज मुझे यहां अमर जवानों को पुष्पांजलि अर्पित करने का मौका मिला है। यही जवान हमारी सीमाओं को सुरक्षित रखते हैं। -50 से +50 डिग्री तापमान में सीमाओं की सुरक्षा करते हैं...उन्होंने जो सर्वोच्च बलिदान दिया है, उनके परिजनों को भी श्रद्धापूर्वक… https://t.co/t7czAqlVYl pic.twitter.com/Os6UZghiw1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 21, 2024
वहीं उन्होंने सोशल मीडिया 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, पुलिस स्मृति दिवस पर, मैं अपने कर्तव्य के दौरान अपने सर्वोच्च बलिदान से अमर हुए हमारे शहीदों को नमन करता हूं।
#WATCH | Delhi: Police Commemoration Day | Union Home Minister Amit Shah says, "Today we all have gathered to pay tribute to the brave soldiers who sacrificed their lives to protect the internal security of the country and the borders of the country...These soldiers are… pic.twitter.com/SJugM0sBa1
— ANI (@ANI) October 21, 2024
1959 में चीनी सैनिकों ने किया था हमला
बता दें कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों की तरफ से किए गए हमले के दौरान दस पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। तब से, हर साल 21 अक्टूबर को इन शहीदों और ड्यूटी के दौरान शहीद हुए अन्य सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
#WATCH | Delhi: Police Commemoration Day | Union Home Minister Amit Shah says, "On 21 October 1959, 10 brave CRPF jawans sacrificed their lives for the country. Since that day, we have been celebrating 21 October as Police Commemoration Day every year. After becoming the Prime… pic.twitter.com/k8wmfTr3ei
— ANI (@ANI) October 21, 2024
#WATCH | Delhi: MoS MHA Bandi Sanjay Kumar pays homage to the martyrs on Police Commemoration Day, at the National Police Memorial. pic.twitter.com/dKCN2spPOk
— ANI (@ANI) October 21, 2024
इस मौके पर दिल्ली में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन कुमार डेका ने कहा, आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर हम सभी उन बहादुर पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुए हैं जिन्होंने पिछले साल देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। 21 अक्टूबर 1959 को 10 बहादुर सीआरपीएफ जवानों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उस दिन से हम हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाते आ रहे हैं। पिछले साल 216 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। आजादी के बाद से अब तक 36,468 पुलिसकर्मियों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
वहीं मुंबई में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस स्मृति दिवस पर कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों को पुष्पांजलि अर्पित की।
#WATCH | Mumbai: Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde lays a wreath as he pays tribute to Police jawans who sacrificed their lives in the line of duty, on Police Commemoration Day today. pic.twitter.com/yw3V77r0fD
— ANI (@ANI) October 21, 2024
लखनऊ में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शहीद पुलिस कर्मियों को नमन किया। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है। 'पुलिस स्मृति दिवस' पर उन सभी वीर पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। जय हिंद!
लखनऊ में 'पुलिस स्मृति दिवस' के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/lP9sARnl17
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2024
देश में सुरक्षा, शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रतिबद्ध पुलिस बलों का समर्पण और साहस सराहनीय है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 21, 2024
'पुलिस स्मृति दिवस' पर उन सभी वीर पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि, जिन्होंने कर्तव्य पालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।
जय हिंद! pic.twitter.com/IvScesgk9p
प्रधानमंत्री मोदी ने आज पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर शहीद पुलिसकर्मियों के श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, आज पुलिस स्मृति दिवस पर हम अपने पुलिस कर्मियों की बहादुरी और बलिदान का सम्मान करते हैं। उनका अटूट समर्पण हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे साहस और दृढ़ संकल्प का उदाहरण हैं। मानवीय चुनौतियों के दौरान उनके सक्रिय प्रयास और सहायता भी उतनी ही सराहनीय है।
Today, on Police Commemoration Day, we honour the bravery and sacrifice of our police personnel. Their unwavering dedication ensures the safety of our people. They exemplify courage and determination. Their proactive efforts and assistance during humanitarian challenges are…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2024