सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   dgca suspends approval of air india safety chief for one month due to lapses

डीजीसीए: एयर इंडिया सेफ्टी चीफ एक महीने के लिए निलंबित, जांच में मिलीं सुरक्षा संबंधी कई खामियां

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Thu, 21 Sep 2023 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार

ऑडिट के दौरान एयर इंडिया के आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना की रोकथाम के कार्य और जरूरी तकनीकी मैनपावर की उपलब्धता की जांच की गई।  

dgca suspends approval of air india safety chief for one month due to lapses
एयर इंडिया - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

देश की विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) ने गुरुवार को जानकारी दी है कि उन्होंने एयर इंडिया के फ्लाइट सेफ्टी प्रमुख को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया है। डीजीसीए ने बताया कि कुछ खामियों की वजह से यह फैसला लिया गया है। 25 और 26 जुलाई को डीजीसीए की एक टीम ने एयर इंडिया की निगरानी की। इस दौरान एयर इंडिया का आंतरिक ऑडिट, दुर्घटना की रोकथाम के कार्य और जरूरी तकनीकी मैनपावर की उपलब्धता को लेकर जांच की।
Trending Videos


ऑडिट में पाई गईं की खामियां
डीजीसीए ने एक बयान जारी कर बताया कि ऑडिट के दौरान एयर इंडिया के रोकथाम निवारण इंतजामों, अपेक्षित और जरूरी तकनीकी कर्मचारियों की कमी पाई गई है। इसमें कहा गया है कि कमियों की पुष्टि के लिए एयर इंडिया के मुख्य उड़ान सुरक्षा अधिकारी राजीव गुप्ता को एक महीने के लिए निलंबित कर दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ऑडिट में ये भी खुलासा हुआ है कि एयर इंडिया द्वारा किए जाने वाले आंतरिक ऑडिट लापरवाही से किए गए थे और तय मानकों के अनुसार नहीं थे। इस पर डीजीसीए ने संबंधित ऑडिटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। डीजीसीए ने एयर इंडिया को निर्देश दिया है कि वह संबंधित ऑडिटर को किसी ऑडिट, सर्विलांस और जांच की जिम्मेदारी ना दे। डीजीसीए की दो सदस्यीय जांच टीम ने एयर इंडिया के आंतरिक सुरक्षा ऑडिट में खामियां पाई हैं। निगरानी टीम की रिपोर्ट में कई गंभीर चिंताएं पैदा की है, जिन पर आगे विचार किया जा रहा है। 

पूर्व में भी एयर इंडिया के खिलाफ हो चुकी है कार्रवाई
अतीत में भी डीजीसीए ने एयर इंडिया के खिलाफ नियमों के उल्लंघन और खामियों लेकर कार्रवाई की थी। बीते महीने ही डीजीसीए ने सिम्युलेटर ट्रेनिंग में कुछ कमियों के चलते मुंबई और हैदराबाद में एयर इंडिया की प्रशिक्षण सुविधाओं को एटीओ अनुमोदन को 10 दिनों तक निलंबित कर दिया था। इसी साल फरवरी में भी डीजीसीए ने एयर इंडिया की सहायक कंपनी एआईएक्स कनेक्ट के प्रशिक्षण प्रमुख को भी तीन महीने के लिए उनके पद से हटाने का आदेश दिया था। आरोप है कि पायलटों के प्रशिक्षण से संबधित कुछ मानदंडों का उल्लंघन किया जा रहा था। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed