{"_id":"647256299aaf826273093d63","slug":"fire-breaks-out-in-high-rise-near-breach-candy-hospital-in-mumbai-2023-05-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mumbai Fire: मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास ऊंची इमारत में लगी आग, खाली कराई गई पूरी बिल्डिंग","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Mumbai Fire: मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास ऊंची इमारत में लगी आग, खाली कराई गई पूरी बिल्डिंग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 28 May 2023 02:56 AM IST
विज्ञापन
सार
मुंबई में ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास चौदह मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर दो फ्लैटों में आग लगी।

ऊंची इमारत में लगी आग...
- फोटो : वीडियो ग्रैब

Trending Videos
विस्तार
मुंबई के भूलाभाई देसाई में शनिवार देर रात एक ऊंची इमारत में आग लग गई। ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास भूलाभाई देसाई रोड पर 12वीं मंजिल पर 15 अपमार्केट ब्रीच कैंडी अपार्टमेंट में दो फ्लैटों में आग लग गई।
विज्ञापन
Trending Videos
मुंबई फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि ब्रीच कैंडी अस्पताल के पास चौदह मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर दो फ्लैटों में आग लगी। हाईराइज फायर फाइटिंग व्हीकल की एक लाइन और मोटर पंप की 1 छोटी होज लाइन सहित दो लाइनें परिचालन में हैं। इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की खबर है। 12वीं मंजिल से सीढ़ी के जरिए 2 लोगों को रेस्क्यू किया गया। किसी के घायल होने की सूचना नहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
#UPDATE | The fire has been put off. The fourteen-floored building was vacated by Mumbai Fire Brigade (MFB) for safety concerns. No casualties were reported. pic.twitter.com/GFmoWaY7id
— ANI (@ANI) May 27, 2023
अधिकारी ने बताया कि मुंबई फायर ब्रिगेड को रात करीब 10.30 बजे फोन आया। एक पुरुष और एक महिला का सुरक्षित निकाला है। दोनों को सीढ़ी के रास्ते निकाला गया। अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
बीएमसी के एक बयान में कहा गया है कि ग्राउंड प्लस 14 मंजिला इमारत की 12वीं मंजिल पर लगातार दो सिलेंडर विस्फोटों से आग लगी। आग दो फ्लैटों लगी है। रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इसे लेवल-2 की आग घोषित किया गया।