{"_id":"6475f5d4a67da5b2d503e0d4","slug":"forester-was-killed-and-three-others-were-injured-in-an-attack-allegedly-by-timber-mafia-in-assam-goalpara-2023-05-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Assam: हथियारों से लैस लकड़ी माफिया ने एक वनकर्मी को मार डाला, तीन घायल, हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Assam: हथियारों से लैस लकड़ी माफिया ने एक वनकर्मी को मार डाला, तीन घायल, हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान तेज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालपाड़ा
Published by: Jeet Kumar
Updated Tue, 30 May 2023 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार
आरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे और साल के पेड़ों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया था। इसके बाद लकड़ी माफिया ने उन पर हमला कर दिया।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
असम के ग्वालपाड़ा जिले में लकड़ी माफिया ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले में एक वनकर्मी की मौत हो गई और कई घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात जिले के कृष्णाई रेंज वन कार्यालय के तहत कृष्णा शालपारा दारापारा में वन कर्मियों पर धारदार हथियारों से हमला किया गया।
विज्ञापन
Trending Videos
प्रस्तावित आरक्षित वन क्षेत्र में पेड़ों के काटे जाने की सूचना मिलने पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे थे और साल के पेड़ों से भरा ट्रैक्टर बरामद किया था। अधिकारी ने कहा कि जब वनकर्मी ट्रैक्टर को वन विभाग के कार्यालय में लाने लगे तो इसी दौरान लकड़ी माफिया और स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मियों और वन विभाग के वाहनों पर हमला कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें कई लोग घायल हो गए। घायलों को ग्वालपाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जबकि उनमें से दो को गुवाहाटी रेफर कर दिया गया है। वरिष्ठ वन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी गई है।