{"_id":"64775b7a7dd374d0b90b59fc","slug":"gujarat-woman-stripped-and-thrashed-her-estranged-husband-among-four-held-after-video-of-incident-goes-viral-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"पत्नी की बेवफाई नहीं हुई बर्दाश्त: पति ने प्रेमी सहित बीवी को किया अगवा, फिर निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पत्नी की बेवफाई नहीं हुई बर्दाश्त: पति ने प्रेमी सहित बीवी को किया अगवा, फिर निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शिव शरण शुक्ला
Updated Wed, 31 May 2023 08:06 PM IST
विज्ञापन
सार
गुजरात में एक महिला को उसके अलग रह रहे पति और कुछ लोगों के एक समूह ने सार्वजनिक तौर पर कथित तौर पर निर्वस्त्र करके उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।

सांकेतिक फोटो
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
गुजरात में अलग रह रहे पति की दरिंदगी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, पति ने पत्नी को अगवा कर उसे निर्वस्त्र कर जमकर पिटाई की। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति-पत्नी और दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। सुखसार पुलिस थाने के एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है।
विज्ञापन
Trending Videos
सबके सामने निर्वस्त्र कर पिटाई की
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना 28 मई को दाहोद के मरगला गांव में हुई थी, जिसके बाद बुधवार को इसका वीडियो वायरल हो गया। यहां एक महिला को उसके अलग रह रहे पति और कुछ लोगों के एक समूह ने सार्वजनिक तौर पर कथित तौर पर निर्वस्त्र करके उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने महिला को तीन अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अलग रहने से नाराज था पति
पुलिस ने यह भी बताया कि पूछताछ में पता चला है कि आदिवासी समुदाय की महिला ने पिछले डेढ़ साल से अपने पति और अपने चार बच्चों के साथ रहना बंद कर दिया था। वह मेहसाणा जिले के चनस्मा में अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। वहां दोनों दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते थे।
ऐसे दिया घटना को अंजाम
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना से पहले महिला के प्रेमी की मां ने उन्हें रामपुरा गांव में एक शादी में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। साथ ही उसने पीड़िता के अलग रह रहे पति को भी आमंत्रित किया। शादी समारोह में उसका पति अपने साथियों के साथ पहुंचा और पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी को अगवा कर लिया और उन्हें मारगला गांव ले गया। जहां उसने अपनी पत्नी को साथियों सहित निर्वस्त्र कर सार्वजनिक रूप से पीटा गया। इसी दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। पुलिस ने कहा है कि मामले में जांच की जा रही है।