Telangana: बिल्ली के मंदिर में मांस लाने पर बवाल, सच्चाई जानकर मुंह छुपाते नजर आए हुड़दंगी
हैदराबाद के तप्पाचबूतरा क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर में मांस का टुकड़ा मिलने के बाद विवाद खड़ा हो गया। आक्रोश इतना बढ़ गया कि लोग सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। बढ़ते मामले को देखकप पुलिस ने जांच टीम का गठन किया, जिसके बाद सीसीटीवी जांच में पता चला कि मांस का टुकड़ा....
विस्तार
हैदराबाद के एक मंदिर में मांस मिलने से बुधवार को एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। यह घटना तप्पाचबूतरा क्षेत्र के हनुमान मंदिर परिसर में हुई, जहां भगवान शिव मंदिर के अंदर मांस का टुकड़ा पाया गया। इसके बाद आसपास के पूरे क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन भी हुए। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद यह बात सामने आई कि एक बिल्ली अपने साथ मांस का टुकड़ा ले गई थी, जो बाद में पता चला कि वह मटन था।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमों का गठन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। जांच में यह पता चला कि मांस का टुकड़ा एक बिल्ली अपने मुंह में लेकर मंदिर में घुसी थी और वह मटन था पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में बिल्ली को मांस का टुकड़ा लेकर मंदिर परिसर में जाते हुए देखा जा सकता है, जिससे यह साफ हुआ कि मांस फेंकने वाला कोई व्यक्ति नहीं था।
एक नजर क्या था पूरा विवाद
बता दें कि तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में एक मंदिर के भीतर मांस के टुकड़े मिलने से तनाव फैल गया। घटना के विरोध में भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों के साथ स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। घटना की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थी।
शिव लिंग के पास था मांस का टुकड़ा
साथ ही मामले में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के टप्पाचबूतरा थाना क्षेत्र में हनुमान और शिव मंदिर परिसर की है। मंदिर समिति के एक सदस्य ने बताया कि किसी ने शिव लिंग के पास मांस फेंक दिया। जब श्रद्धालुओं की नजर उस पर पड़ी तो उन्होंने लोगों को सूचित किया।