सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   IAF Chief RKS Bhadauria says Pakistan has increasingly become a pawn in Chinese policy

वायुसेना प्रमुख ने कहा- पाक को मोहरा बनाकर अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है चीन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: संजीव कुमार झा Updated Tue, 29 Dec 2020 05:56 PM IST
विज्ञापन
IAF Chief RKS Bhadauria says Pakistan has increasingly become a pawn in Chinese policy
वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने मंगलवार को चीन को लेकर दुनिया को आगाह किया। उन्होंने कहा कि चीन पाकिस्तान को मोहरा बनाकर अपना वर्चस्व बढ़ाना चाहता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के अफगानिस्तान से बाहर निकलने के बाद से चीन और पाकिस्तान दोनों के लिए रास्ते खुल गए हैं।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि वैश्विक भू-राजनीतिक मोर्चे पर पैदा हुई अनिश्चितताओं और अस्थिरता ने चीन को अपनी बढ़ती शक्ति का प्रदर्शन करने का मौका दिया है और अप्रत्यक्ष रूप से यह वैश्विक सुरक्षा के लिए प्रमुख शक्तियों के अपर्याप्त योगदान को भी सामने लाया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


वायुसेना प्रमुख ने आगे कहा कि छोटे देशों और अलगाववादियों को चीन से ड्रोन जैसी विध्वंसकारी व कम लागत वाली तकनीकें आसानी से उपलब्ध हो रही हैं, जिनसे वह ज्यादा प्रतिकूल प्रभाव पैदा करने में सफल हो रहे हैं। 

भदौरिया ने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर भारत और चीन के बीच संघर्ष किसी भी दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है। यदि चीन की आकांक्षाएं वैश्विक हैं तो यह उनकी योजना के अनुरूप नहीं हैं। उत्तर में उनकी कार्रवाई से साफ पता चलता है कि उनका उद्देश्य क्या है। उन्होंने कहा कि हमें वास्तविक रूप से पता है कि चीन ने अपने इस कदम से क्या हासिल किया।

उन्होंने कहा कि चीन ने एलएसी के पास भारी संख्या में सेना को तैनात किया है और उनके पास रडार और मिसाइल बड़ी संख्या हैं, लेकिन हमारी सेना भी हर स्तर पर तैनात है।

बता दें कि चीन एशिया महाद्वीप के छोटे देशों जैसे नेपाल, पाकिस्तान और म्यांमार को आर्थिक रूप से मदद कर भारत समेत कई देशों को चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। इस प्रयास के माध्यम से चीन अपने व्यापार को बढ़ाने की कोशिश में भी लगा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed