वायुसेना प्रमुख बांग्लादेश की चार दिवसीय यात्रा पर, साझा हितों वाले क्षेत्रों में हुई प्रगति पर करेंगे चर्चा
भारतीय वायुसेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया सोमवार को बांग्लादेश की चार दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। वायुसेना ने बताया कि अपनी चार दिवसीय इस यात्रा के दौरान वह बांग्लादेश की वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और वहां के प्रमुख अड्डों का दौरा करेंगे।
CAS is scheduled to interact with senior dignitaries & visit major operational bases of BAF. The two sides will discuss shared interests & explore avenues to further mutual defence cooperation.
विज्ञापन— Indian Air Force (@IAF_MCC) February 22, 2021विज्ञापन
गौरतलब है कि बांग्लादेश में भदौरिया के समकक्ष एयर चीफ मार्शल मसीहुज्जमां सेरनियाबत इस महीने की शुरुआत में भारत आए थे। भारतीय वायु सेना ने कहा कि यात्रा के दौरान वह साझा हितों वाले क्षेत्रों में हुई प्रगति पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा परस्पर सैन्य सहयोग को और बढ़ाने के तरीकों का पता लगाएंगे। उनकी बांग्लादेश यात्रा ऐसे समय हो रही है, जब बांग्लादेश और भारतीय सशस्त्र बल 1971 की जीत के 50 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं।