{"_id":"68da0eed3c02a1762d0b34a2","slug":"indian-navy-officers-said-honoured-after-pm-modi-hails-navika-sagar-parikrama-in-mann-ki-baat-2025-09-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indian Navy: पीएम मोदी की तारीफ मिलने पर नौसेना की महिला अधिकारियों ने जताई खुशी, बताया गौरवपूर्ण पल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indian Navy: पीएम मोदी की तारीफ मिलने पर नौसेना की महिला अधिकारियों ने जताई खुशी, बताया गौरवपूर्ण पल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 29 Sep 2025 10:19 AM IST
सार
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने कहा कि 'पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करना ये दर्शाता है कि देशवासी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वालों और भारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते हैं।'
विज्ञापन
नाविक सागर परिक्रमा अभियान को अंजाम देने वाली नौसेना अधिकारी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें एपिसोड में भारतीय नौसेना के अभियान 'नाविक सागर परिक्रमा' की खूब तारीफ की और इसे अंजाम देने वाली महिला नौसेना अधिकारियों की बहादुरी को सराहा। जिस पर नाविक सागर परिक्रमा अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने वाली लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने पीएम मोदी की सराहना पर खुशी जाहिर की और इसे गौरवपूर्ण पल बताया।
नौसेना की जांबाज अधिकारियों ने कहा- ये उनके लिए गौरवपूर्ण पल
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 'भारतीय नौसेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमा अभियान के दौरान बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया। मैं मन की बात के श्रोताओं को उनके बारे में बताना चाहता हूं कि वे हैं लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के।' पीएम मोदी से तारीफ मिलने पर लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के ने कहा कि 'यह उनके और उनकी साथी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए के लिए गौरवपूर्ण पल है कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी उपलब्धि का जिक्र किया।'
उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करना ये दर्शाता है कि देशवासी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वालों और भारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते हैं। हमें देश के हर कोने में जाने का मौका मिला और हमने अपने अनुभव साझा कर बताया कि अगर आप अपने शरीर, दिमाग और आत्मा के साथ कोई काम करते हैं तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।'
ये भी पढ़ें- Karur Stampede: करूर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने अभिनेता विजय को मिलाया फोन, तमिलनाडु सीएम से भी ली जानकारी
देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने भी कहा कि 'पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनकी तारीफ किए जाने से वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में बड़े ध्यान से हमारी बात सुनी। जब हमें ये पता चला कि वे हमारे बारे में जानकार रोमांचित थे तो हमें बेहद खुशी हुई। दुनिया के सबसे अलग-थलग स्थानों पर अपने देश और भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करके हमें बहुत खुशी मिली और हम इससे गौरवान्वित हैं।'
Trending Videos
नौसेना की जांबाज अधिकारियों ने कहा- ये उनके लिए गौरवपूर्ण पल
मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि 'भारतीय नौसेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमा अभियान के दौरान बहादुरी और समर्पण का परिचय दिया। मैं मन की बात के श्रोताओं को उनके बारे में बताना चाहता हूं कि वे हैं लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए और लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के।' पीएम मोदी से तारीफ मिलने पर लेफ्टिनेंट कमांडर डिलना के ने कहा कि 'यह उनके और उनकी साथी अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए के लिए गौरवपूर्ण पल है कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में उनकी उपलब्धि का जिक्र किया।'
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि 'पीएम मोदी द्वारा उनकी तारीफ करना ये दर्शाता है कि देशवासी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने वालों और भारतीय सशस्त्र बलों की कितनी कद्र करते हैं। हमें देश के हर कोने में जाने का मौका मिला और हमने अपने अनुभव साझा कर बताया कि अगर आप अपने शरीर, दिमाग और आत्मा के साथ कोई काम करते हैं तो कोई भी सपना असंभव नहीं है।'
ये भी पढ़ें- Karur Stampede: करूर भगदड़ को लेकर राहुल गांधी ने अभिनेता विजय को मिलाया फोन, तमिलनाडु सीएम से भी ली जानकारी
देश का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात
लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा ए ने भी कहा कि 'पीएम मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में उनकी तारीफ किए जाने से वह बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में बड़े ध्यान से हमारी बात सुनी। जब हमें ये पता चला कि वे हमारे बारे में जानकार रोमांचित थे तो हमें बेहद खुशी हुई। दुनिया के सबसे अलग-थलग स्थानों पर अपने देश और भारतीय नौसेना का प्रतिनिधित्व करके हमें बहुत खुशी मिली और हम इससे गौरवान्वित हैं।'