सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Internet users are searching for Rahul Gandhi's 'sweetie'; Know model's reaction on Rahul's claim

'हे भगवान, क्या पागलपन है!': जिस ब्राजीली मॉडल की फोटोज 22 वोटर कार्ड पर, आई उनकी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 06 Nov 2025 01:00 PM IST
सार

Rahul Gandhi's H-Bomb: एक तस्वीर जो कभी ब्राजील में मॉडलिंग शूट के दौरान खींची गई थी, आज हरियाणा की राजनीति के केंद्र में है। राहुल गांधी के 'सीमा-स्वीटी' आरोप से सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है, और उस तस्वीर की असली मालिक लारिसा अब पूछ रही हैं, 'भारत में मेरा चेहरा वोटर लिस्ट में कैसे पहुंच गया?'

विज्ञापन
Internet users are searching for Rahul Gandhi's 'sweetie'; Know model's reaction on Rahul's claim
ब्राजीलियन मॉडल ने राहुल के आरोप पर दी प्रतिक्रिया - फोटो : X @RahulGandhi
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हरियाणा में 'वोट चोरी' के आरोप ने गुरुवार को एक अनोखा मोड़ ले लिया, इसकी गूंज सीधे ब्राजील तक पहुंची है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक महिला की तस्वीर दिखाकर दावा किया कि यही चेहरा हरियाणा की मतदाता सूची में 22 बार अलग-अलग नामों से इस्तेमाल हुआ है, कहीं 'सीमा', कहीं 'स्वीटी', तो कहीं 'सरस्वती' के नाम से।
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Haryana: राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर सीएम सैनी का पलटवार, बोले- गुमराह कर रही कांग्रेस, राहुल बाबा...
विज्ञापन
विज्ञापन


हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी- राहुल
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कहा, 'ये महिला कौन है? कहां की है? लेकिन हरियाणा में 22 बार वोट डालती है, वो भी 10 अलग-अलग बूथों पर।' उन्होंने इसे 'सेंट्रलाइज्ड ऑपरेशन' करार देते हुए कहा कि यही 'सबूत' है कि 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई।



उन्होंने यह भी बताया कि ये तस्वीर इंटरनेट पर ब्राजील के फोटोग्राफर माथियूस फेरेरो के पेज से ली गई है। गूगल पर खोज करने पर पता चलता है कि फेरेरो फैशन और पोर्ट्रेट फोटोग्राफी के लिए मशहूर हैं, और उनकी कई तस्वीरें अनस्पलैश नाम की वेबसाइट पर मौजूद हैं।
 
मॉडल ने दी प्रतिक्रिया - ये क्या पागलपन है!
इसके कुछ घंटे बाद ही, एक महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर कहा कि वो तस्वीर उनकी है, जब वह 'करीब 20 साल की थीं।' बता दें कि रिवर्स इमेज सर्च से पता चला कि यह महिला लारिसा नेरी हैं, जो ब्राजील में रहती हैं। लारिसा ने वीडियो में मजाकिया लहजे में कहा, 'दोस्तों, सुनो गॉसिप! वो लोग मेरी पुरानी फोटो का इस्तेमाल कर रहे हैं। मैं उस वक्त 18-20 साल की थी। अब मेरी उस फोटो को किसी चुनाव में, किसी वोटिंग में भारत में इस्तेमाल किया जा रहा है, और मुझे एक भारतीय महिला दिखाया जा रहा है!' लेकिन उनकी मुस्कुराहट के पीछे हैरानी भी झलक रही थी। उन्होंने आगे कहा, 'हे भगवान, ये क्या हो रहा है! क्या पागलपन है ये, किस दुनिया में जी रहे हैं हम!'

पत्रकारों के कॉल से परेशान हुईं लारिसा
लारिसा ने बताया कि जब से यह विवाद फैला है, उन्हें लगातार पत्रकारों के फोन आने लगे हैं। उन्होंने कहा, 'एक रिपोर्टर ने तो उस सैलून में फोन कर दिया जहां मैं काम करती हूं। फिर मेरे इंस्टाग्राम पर कॉल करने लगा।' उन्होंने बताया कि एक दोस्त ने दूसरे शहर से उन्हें वही तस्वीर भेजी, और तभी उन्हें पता चला कि उनकी तस्वीर भारत के एक चुनावी विवाद में फंस गई है।

यह भी पढ़ें - राहुल गांधी के आरोप पर हुई पड़ताल में नया खुलासा: दादरी के जिस मतदाता की सूची दिखाई, वह असली घर में रह रहा है

फोटो के पीछे की सच्चाई जानें
जानकारी के मुताबिक, लारिसा की यह फोटो ब्राजीलियन फोटोग्राफर माथियूस फेरेरो ने क्लिक की थी। यह फोटो कई साल पहले फ्री-यूज वेबसाइट पर डाली गई थी, जिससे कोई भी डाउनलोड कर सकता है। अब वही तस्वीर हरियाणा की मतदाता सूची में कथित तौर पर दर्ज मिली है। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान और लारिसा की प्रतिक्रिया दोनों ही वायरल हो चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed