Hindi News
›
Video
›
India News
›
PM Modi-Women Cricket team Meeting: PM salutes single mothers, Renuka Thakur becomes emotional.
{"_id":"690c527181b1b882980196a4","slug":"pm-modi-women-cricket-team-meeting-pm-salutes-single-mothers-renuka-thakur-becomes-emotional-2025-11-06","type":"video","status":"publish","title_hn":"PM Modi-Women Cricket team Meeting: सिंगल मदर्स को पीएम ने किया प्रणाम, रेणुका ठाकुर हुईं भावुक।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
PM Modi-Women Cricket team Meeting: सिंगल मदर्स को पीएम ने किया प्रणाम, रेणुका ठाकुर हुईं भावुक।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 06 Nov 2025 01:16 PM IST
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान रेणुका सिंह ठाकुर का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें वो कहती नजर आईं, "ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का रखना था तो सोचा कि क्या करें, तब मैंने मोर बनाया क्योंकि यह सकारात्मकता का प्रतीक है।"प्रधानमंत्री ने वीडियो देखने के बाद कहा कि आपने यहां भी आते ही मोर देखे होंगे। इस पर रेणुका ने कहा, ''हां देखे। और मुझे सिर्फ मोर ही बनाता आता था तो मैंने वही बनाया।'' इस पर जेमिमा रॉड्रिग्स ने कहा, ''इसके बाद रेणुका चिड़िया बना रही थी, लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया।''बाद में प्रधानमंत्री ने रेणुका के लिए कहा, ''आपकी माताजी को मैं विशेष प्रणाम करूंगा कि इतनी कठिन जिंदगी में से उन्होंने आपकी प्रगति के लिए इतना बड़ा योगदान दिया। सिंगल पैरेंट होने के बावजूद उन्होंने आपकी जिंदगी को बनाने के लिए इतना किया। एक मां इतनी मेहनत करे और अपनी बेटी के लिए करे, यह अपने आप में बड़ी बात है। मेरी तरफ से उन्हें प्रणाम कहिएगा।''
पीएम मोदी ने कप्तान हरमनप्रीत से कहा, 'आप लोग भी बारबार सोचते होंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है कि इतनी मेहनत के बाद खिताब नहीं जीत पा रहे थे। उसके बावजूद भी इतनी हिम्मत करना और सबको एकजुट करना...हिम्मत देना, कुछ तो कारण होगा? हरमनप्रीत ने कहा, 'इसका पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है। सबको विश्वास था कि हम हर टूर्नामेंट के साथ बेहतर होते जा रहे थे। जैसा कि सर ने बोला कि पिछले दो साल से वह हमारे साथ काम कर रहे हैं। इन दो वर्षों में हमने अपने मानसिक मजबूती पर काम किया, क्योंकि जो हो चुका वो पास्ट था। उसको हम बदल नहीं सकते थे।' इस पर पीएम मोदी ने कहा, 'मतलब आपको भी वर्तमान में जीना सिखा दिया था।' इस पर हरमन ने कहा, 'ये जो सोच है वर्तमान में रहने का, इसने हमारी काफी मदद की है। आपसे यह चीज सीखी...और कोच ने भी हमें यही गाइड किया, तो हमें लगा कि हम सही रास्ते पर जा रहे हैं।'
इस दौरान पीएम ने प्लेयर ऑफ द फाइनल शेफाली वर्मा के कैच के बारे में बात की। दरअसल, फाइनल में शेफाली ने सुने लूस का महत्वपूर्ण कैच अपनी ही गेंद पर लपका था। तब लूस कप्तान वोल्वार्ट के साथ 52 रन की साझेदारी कर चुकी थीं। हालांकि, शेफाली ने इस साझेदारी को तोड़ा और मैच में पकड़ बनवाने में मदद की। उन्होंने दो विकेट झटके और साथ में 87 रन भी बनाए। बातचीत का यह अंश ट्विटर वीडियो के 13वें मिनट के बाद है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।