Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul Gandhi Vote Stealing PC: Why did Rahul Gandhi show CM Saini's statement? Amar Ujala
{"_id":"690b2bc1f8d58eb58e018427","slug":"rahul-gandhi-vote-stealing-pc-why-did-rahul-gandhi-show-cm-saini-s-statement-amar-ujala-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rahul Gandhi Vote Chori PC: राहुल गांधी ने CM सैनी का बयान क्यों दिखाया? Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Rahul Gandhi Vote Chori PC: राहुल गांधी ने CM सैनी का बयान क्यों दिखाया? Amar Ujala
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 05 Nov 2025 04:19 PM IST
Link Copied
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय चुनाव प्रणाली और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। जिसको लेकर बाकायदा प्रेस कांफ्रेंस की, खबरों की मानें तो उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर “The H Files” नाम से दस्तावेज और कुछ वीडियो सामने रखे, जिसमें उन्होंने कई ऐसे दावे किए जिसको लेकर अब चर्चा काफी तेज हो गई है। इस दौरान उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी चलाया. ये वीडियो हरियाणा चुनाव के नतीजों से 2 दिन पहले का है, वीडियो चलाने के बाद इसपर राहुल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की भारी जीत को हार में बदलने की साजिश पहले ही चालू थी. उन्होंने इसके आगे ये भी कहा की इसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस हजारों वोटों से हार गई.इसके आगे उन्होंने कहा कि सभी एक्जिट पोल्स में कांग्रेस की बड़ी जीत दिखाई गई थी.
उन्होंने ये भी कहा की हरियाणा के पोस्टल बैलेट के नतीजे कभी भी आखिरी परिणाम से अलग नहीं रहे, लेकिन इस बार ऐसा हुआ. कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख वोटों की चोरी हुई. इसमें लगभग 5 लाख डुप्लीकेट मतदाता, हजारों अवैध मतदाता और लाखों थोक मतदाता शामिल हैं. हरियाणा की मतदाता सूची में हर आठ में से एक मतदाता फर्जी है. अपने दावे के पक्ष में राहुल गांधी ने कई उदाहरण सामने रखे. इस उदाहरण में ब्राजील की मॉडल का जिक्र किया है उन्होंने कहा की 10 बूथों पर 22 वोट दिए. हर बार उसका नाम अलग था. वहीं 1 विधानसभा पर 1 ही फोटो से 100 वोट पड़े. 2 बूथों में एक ही तस्वीर से 223 वोट पड़े. इसलिए ही चुनाव आयोग CCTV फुटेज मिटा रहा है.लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं जो कह रहा हूं वह सौ फीसदी सच है. एक पूरे राज्य के चुनाव को चुरा लिया गया.इतना ही नहीं इसके आगे उन्होंने जेन जी का जिक्र करते हुए भी बयान दिया उन्होंने कहा की मैं कहना चाहता हूं कि देखिए कि कैसे आपके भविष्य की चोरी की जा रही है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।