सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   kerala Audio clip row Congress steps up attack against CPIM

Kerala: केरल की राजनीति में गहराया ऑडियो क्लिप विवाद, कांग्रेस ने माकपा पर बोला हमला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: नितिन गौतम Updated Sat, 13 Sep 2025 03:33 PM IST
सार

सतीशन ने करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का भी जिक्र किया, जिसमें माकपा के जिला नेताओं पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की। हालांकि, वरिष्ठ माकपा नेता ई. पी. जयराजन ने कथित ऑडियो क्लिप में जिला नेताओं पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया।

विज्ञापन
kerala Audio clip row Congress steps up attack against CPIM
पिनाराई विजयन, सीएम, केरल - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल की राजनीति में ऑडियो क्लिप विवाद गहराता जा रहा है। कांग्रेस ने शनिवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के दो नेताओं के बीच कथित टेलीफोन बातचीत को लेकर सत्ताधारी सीपीआईएम पर हमला तेज कर दिया। कांग्रेस ने कहा कि इस बातचीत से साफ है कि सभी दागी सौदों में मार्क्सवादी पार्टी के नेताओं की संलिप्तता है। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन ने कोच्चि में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी चोरों का गिरोह बन गई है और यह खुलासा पिनाराई विजयन सरकार के पतन की शुरुआत होगी।
Trending Videos


'माकपा के नेता चोरों का गिरोह'
दरअसल दोनों नेताओं की कथित बातचीत का ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद राजनीतिक विवाद हो गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि त्रिशूर में एमके कन्नन और विधायक एसी मोइदीन सहित वरिष्ठ माकपा नेताओं ने संपत्ति अर्जित की है। सतीशन ने कहा कि वामपंथी नेताओं के खिलाफ खुलासे विपक्ष ने नहीं, बल्कि माकपा की युवा शाखा, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के जिला सचिव ने किए हैं। विपक्ष के नेता ने कहा कि डीवाईएफआई के जिला सचिव के अनुसार, त्रिशूर में माकपा के जिला नेता चोरों का गिरोह हैं। माकपा नेताओं पर त्रिशूर में पुलिस में तैनाती सहित विभिन्न नियुक्तियों के लिए कमीशन लेने के आरोप हैं। इसके चलते कई जिला स्तर के नेता करोड़पति बन गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस ने करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का किया जिक्र
सतीशन ने करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाले का भी जिक्र किया, जिसमें माकपा के जिला नेताओं पर आरोप लगे थे कि उन्होंने 400 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की। हालांकि, वरिष्ठ माकपा नेता ई. पी. जयराजन ने कथित ऑडियो क्लिप में जिला नेताओं पर लगे आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि यह पार्टी को बदनाम करने की एक साजिश है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर पार्टी के भीतर से किसी ने भी गलत काम किया तो उसके खिलाफ संगठनात्मक नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Tamil Nadu: 'तमिलनाडु की पहचान है DMK, भीड़ नहीं, विचारों का आंदोलन', मुख्यमंत्री स्टालिन का विपक्ष पर निशाना

क्या है विवाद
शुक्रवार को सामने आए एक ऑडियो क्लिप में, डीवाईएफआई त्रिशूर के जिला सचिव सरथ प्रसाद को मन्नुथी के एक अन्य पार्टी नेता निबिन श्रीनिवासन के साथ बातचीत के दौरान पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते सुना गया। हालांकि सरथ और माकपा, दोनों ने दावा किया कि यह बातचीत पांच साल पहले हुई थी। बातचीत में सरथ ने कथित तौर पर दावा किया कि कन्नन, जो कभी त्रिशूर शहर में मूंगफली बेचते थे, अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और विधायक मोइदीन उच्च-स्तरीय सौदों में शामिल हैं। कन्नन और मोइदीन दोनों के खिलाफ करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक धन शोधन मामले में ईडी की जांच चल रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed