सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Kerala Edu Minister Sivankutty meets CPI leaders to ease tensions over PM SHRI MoU

Kerala: पीएम श्री को लेकर केरल में बढ़ा तनाव; मंत्री शिवनकुट्टी के खिलाफ सड़क पर CPI और कांग्रेस कार्यकर्ता

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: पवन पांडेय Updated Sat, 25 Oct 2025 04:32 PM IST
सार

पीएम श्री स्कूल योजना को लेकर केरल सरकार में मचे बवाल के बीच आज मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने सीपीआई के नेताओं से मुलाकात की और तनाव को कम करने की कोशिश की है। बीते दिन शिवनकुट्टी ने कहा था कि पीएम श्री स्कूल योजना का कदम राज्य के लिए केंद्रीय फंड सुरक्षित करने के लिए रणनीतिक था।

विज्ञापन
Kerala Edu Minister Sivankutty meets CPI leaders to ease tensions over PM SHRI MoU
वी. शिवनकुट्टी, केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केरल के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी शनिवार को सीपीआई के राज्य मुख्यालय गए और वहां राज्य सचिव बिनॉय विश्वाम से मुलाकात की। इस मुलाकात का उद्देश्य पीएम श्री (प्रधान मंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना को लेकर दो एलडीएफ घटक दलों के बीच पैदा हुए तनाव को कम करना था। दरअसल, सीपीआई को इस योजना पर आपत्ति है क्योंकि उनका मानना है कि इसके जरिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) को राज्य में लागू करने का रास्ता खुल सकता है। वाम मोर्चा लंबे समय से एनईपी के खिलाफ रहा है।
Trending Videos


मंत्री शिवनकुट्टी के खिलाफ सीपीआई-कांग्रेस का प्रदर्शन
तिरुवनंतपुरम में सीपीआई के छात्र एवं युवा संगठन एआईएसएफ और एआईवाईएफ के साथ-साथ कांग्रेस के केएसयू ने पीएम श्री योजना पर हस्ताक्षर के विरोध में केरल के शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी के कार्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन




यह भी पढ़ें - धर्मस्थल मामला: एसआईटी ने तीन कार्यकर्ताओं को भेजा समन, हाजिर न होने पर जारी होगा गिरफ्तारी वारंट

करीब एक घंटे तक चली नेता के बीच बैठक
मंत्री शिवनकुट्टी ने बताया कि उन्होंने कॉमरेड विश्वाम से पीएम श्री मुद्दे पर चर्चा की। इस मुलाकात में सीपीआई मंत्री जी.आर. अनिल भी मौजूद रहे। इस बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस बैठक के बाद मंत्री शिवनकुट्टी ने पत्रकारों से कहा, 'हमने पीएम श्री समझौता को लेकर चर्चा की। सभी मुद्दों का समाधान निकाला जाएगा।'

बैठक में सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा
इसके बाद मंत्री अनिल ने कहा कि बैठक में सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने यह भी कहा कि आगे और भी वार्ता होगी। उन्होंने आगे कहा कि, 'एक व्यक्तिगत चर्चा से मुद्दे खत्म नहीं होंगे। हम उन लोगों से मिलते हैं जो पार्टी कार्यालय आते हैं।' यह बैठक ऐसे समय में हुई जब शुक्रवार को विश्वम ने कहा था कि सीपीआई और अन्य एलडीएफ घटक दलों को समझौते पर पहले से जानकारी नहीं दी गई थी, जिसे उन्होंने फ्रंट की सामूहिक अनुशासनहीनता बताया।

यह भी पढ़ें - टला हादसा: पक्षी से टकराया एयर इंडिया का विमान; नागपुर एयरपोर्ट पर आपात लैंडिग, उड़ान की गई रद्द

भाकपा का आरोप और माकपा की सफाई
बता दें कि, पीएम श्री स्कूल योजना को लेकर सीपीआई का कहना है कि इस फैसले में उन्हें और एलडीएफ के अन्य दलों को जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने इसे गठबंधन के नियमों की अवहेलना बताया। वहीं सीपीआई (एम) ने कहा कि फंड लेना ठीक है, लेकिन योजना की सख्त शर्तें स्वीकार नहीं की जाएंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed