{"_id":"674ecaeb40458935330db0a3","slug":"lok-sabha-speaker-om-birla-said-if-adjournments-continue-house-will-be-convened-on-sunday-as-well-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lok Sabha: ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Lok Sabha: ओम बिरला की सांसदों को दो टूक, कहा- अगर ऐसे ही टलती रही कार्यवाही तो रविवार को भी बुलाया जाएगा सदन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: काव्या मिश्रा
Updated Tue, 03 Dec 2024 02:43 PM IST
सार
अदाणी समूह पर लगे आरोपों और संभल हिंसा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर संसद के शीतकालीन सत्र का पहला हफ्ता हंगामे की भेंट चढ़ चुका है। मंगलवार को भी हंगामे जारी रहा। ऐसे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी।
विज्ञापन
Loksabha Speaker OM Birla
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
संसद के शीतकालीन सत्र के सातवें दिन यानी मंगलवार को भी हंगामा जारी रहा। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों को चेतावनी दी कि अगर स्थगन के कारण सदन की कार्यवाही ऐसी ही बाधित होती रही तो शनिवार और रविवार को भी सदन बुलाया जाएगा।
Trending Videos
सरकार और विपक्षी दल एक समझौते पर पहुंचे
सरकार और विपक्षी दलों ने सोमवार को संसद में एक सप्ताह से चल रहे गतिरोध को तोड़ने के लिए एक समझौते पर पहुंच गए, जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में संविधान के 75वें वर्ष को अपनाने के अवसर पर चर्चा के लिए तारीखों की घोषणा की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दिन संविधान पर होगी चर्चा
निचला सदन लोकसभा 13 और 14 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा, जबकि उच्च सदन राज्यसभा 16 और 17 दिसंबर को संविधान पर चर्चा करेगा। प्रश्नकाल के तुरंत बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, 'शनिवार यानी 14 दिसंबर को सदन की बैठक सुबह 11 बजे होगी। यदि आप स्थगन जारी रखते हैं, तो जितने दिन इसे स्थगित किया गया है, आपको शनिवार और रविवार को भी कार्यवाही में शामिल होना होगा।'
इन मुद्दों के कारण नहीं चल पा रही सदन
उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि उन्होंने आज किसी भी स्थगन नोटिस की सूचना देने की अनुमति नहीं दी है। अदाणी विवाद, उत्तर प्रदेश के संभल में हाल की हिंसा और अन्य मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण पिछले सप्ताह लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल सकी है।