Aurangzeb: कोल्हापुर-अहमदनगर के बाद अब बीड और नासिक में भी तनाव, टीपू-औरंगजेब और फेसबुक पोस्ट पर बवाल
बीड के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक 14 वर्षीय लड़के ने गुरुवार को कथित तौर पर अपने वाट्सएप स्टेटस पर बादशाह औरंगजेब की तारीफ की थी। इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में, कुछ स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों ने 'बंद' का आह्वान किया।


विस्तार
महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर सियासत गर्म होती जा रही है। अलग-अलग हिस्सों में वाट्सएप पर लगाए गए आपत्तिजनक स्टेटस को लेकर गुस्सा बढ़ता जा रहा है। कोल्हापुर में अभी स्थिति सुधरी नहीं थी कि अब बीड जिले के आष्टी शहर में तनाव पैदा हो गया है। हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया है। ऐसे में संभावना है कि माहौल और बिगड़ सकता है।
बीड के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नंदकुमार ठाकुर ने शुक्रवार को बताया कि एक 14 वर्षीय लड़के ने गुरुवार को कथित तौर पर अपने वाट्सएप स्टेटस पर बादशाह औरंगजेब की तारीफ की थी। इस संबंध में एक शिकायत दर्ज कराई गई। बाद में, कुछ स्थानीय हिंदुत्ववादी संगठनों ने 'बंद' का आह्वान किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़का फिलहाल आष्टी में नहीं है। वह छुट्टी पर मुंबई गया हुआ है। उसे जल्द वापस बुलाया जाएगा। जब वह वापस आ जाएगा, तो पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसपी ने बताया कि हिंदू संगठन के बंद आह्वान पर बीड जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर स्थित आष्टी का पूरा बाजार बंद दिखा। हालांकि, 'बंद' के दौरान अब तक किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है।
यह भी पढ़ें- कोल्हापुर में टीपू-औरंगजेब को लेकर हिंसा: SRPF की चार कंपनी, 300 कॉन्स्टेबल-60 अफसर तैनात, अब काबू में हालात
गौरतलब हैं, महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 6 जून को कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में पोस्ट किया था। दूसरे दिन कुछ स्थानीय लोगों ने टीपू सुल्तान की तस्वीर के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक ऑडियो संदेश को सोशल मीडिया स्टेटस में लगाया। इसके बाद आसपास के इलाकों के राजनीतिक और सामाजिक संगठन बुधवार को प्रदर्शन करने के लिए उतर आए। इस प्रदर्शन के दौरान किसी ने भीड़ पर पथराव कर दिया। इससे स्थिति बिगड़ गई और इलाके में हिंसा फैल गई थी। कहा जा रहा है इसी घटना का विरोध जताने के लिए आष्टी शहर में हिंदू संगठनों ने बंद का आह्वान किया।
नासिक में भी तनाव
महाराष्ट्र के नासिक जिले में भी गुरुवार को तनाव बढ़ गया था। नासिक के घोटी शहर में रहवासी पुलिस थाने के बाहर एकत्रित हो गए थे और जमकर नारेबाजी की थी। रहवासियों ने 23 साल के एक युवक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उसके फेसबुक के पोस्ट से उनकी धार्मिक भावनाओं को क्षति पहुंची है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था। आरोपी ने कुछ फोटो पोस्ट किए थे, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे। हालांकि, पुलिस ने मामला संभाल लिया है।