{"_id":"63ae103837e39d1d8e2e48bf","slug":"maha-vikas-aghadi-mlas-move-a-no-confidence-motion-against-assembly-speaker-rahul-narvekar","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ एमवीए के विधायक लाए अविश्वास प्रस्ताव, अजीत पवार ने दिया बड़ा बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ एमवीए के विधायक लाए अविश्वास प्रस्ताव, अजीत पवार ने दिया बड़ा बयान
पीटीआई, नागपुर
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 30 Dec 2022 03:40 AM IST
सार
अजीत पवार ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। वहीं अजीत पवार ने कहा कि अगर उन्हें प्रस्ताव की जानकारी होती तो वह इस पर हस्ताक्षर भी कर देते।
विज्ञापन
अजीत पवार
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। विधायकों का आरोप है कि स्पीकर ने सदन में बोलने नहीं दिया। इस संबंध में 39 विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र विधानसभा सचिव राजेंद्र भागवत को सौंपा गया है।
Trending Videos
वहीं इस मुद्दे पर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजीत पवार ने गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया। अजीत पवार ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी भी घटनाक्रम की जानकारी नहीं है। वहीं अजीत पवार ने कहा कि अगर उन्हें प्रस्ताव की जानकारी होती तो वह इस पर हस्ताक्षर भी कर देते।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले एमवीए विधायकों ने महाराष्ट्र विधानमंडल सचिव राजेंद्र भागवत को एक पत्र लिखा था जिसमें आरोप लगाया गया था कि विपक्षी सदस्यों को अध्यक्ष द्वारा सदन में बोलने की अनुमति नहीं दी गई थी।
पवार ने कहा कि मुझे स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी नहीं है। आज सुबह 9 बजे मैं विधानसभा गया और अब दोपहर 12 बजे बाहर आ रहा हूं। जहां तक मेरी जानकारी है, सदन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है। अगर मुझे इस प्रस्ताव की जानकारी होती, तो मेरे हस्ताक्षर होते। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।