सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Maharashtra Ajit Pawara on NCP MLA Diwali shopping from Hindus remarks said Will issue show cause notice

Maharashtra: दिवाली को लेकर क्या बोल गए NCP विधायक संग्राम जगताप? अजित पवार बोले- जारी करेंगे कारण बताओ नोटिस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 11 Oct 2025 04:55 PM IST
विज्ञापन
सार

दिवाली की खरीदारी को लेकर एनसीपी विधायक संग्राम जगताप की तरफ से दिए गए बयान पर सियासी घमासान तेज हो गया है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने संज्ञान लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजने की बात कही। जगताप पर सिर्फ हिंदू दुकानदारों से खरीदारी की अपील करने का आरोप है।

Maharashtra Ajit Pawara on NCP MLA Diwali shopping from Hindus remarks said Will issue show cause notice
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र में एनसीपी गुट के विधायक संग्राम जगताप के दिवाली की खरीदारी को लेकर दिए गए बयान पर सियासत तेज हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप की बीच अब पार्टी प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी इस मामले में सक्रिय हो गए है। इसके तहत उन्होंने मामले में संज्ञान लेते हुए पार्टी के विधायक संग्राम जगताप को उनके कथित विवादित बयान के लिए कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) भेजने की बात कही है। पवार ने शनिवार को कहा कि पार्टी विधायक संग्राम जगताप को उनके बयान के लिए कारण बताओ नोटिस (शो-कॉज नोटिस) भेजा जाएगा।

बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार उन मीडिया रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिनमें जगताप पर लोगों से दिवाली पर केवल हिंदू दुकानदारों और व्यापारियों से खरीदारी करने की अपील करने का आरोप लगाया गया था। जगताप पर यह आरोप है कि उन्होंने लोगों से दीवाली की खरीदारी सिर्फ हिंदू दुकानदारों से करने की अपील की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Odisha Fishery Projects: ओडिशा को पीएम मोदी की सौगात, 160 करोड़ की दो मत्स्य परियोजनाओं की रखी आधारशिला

ये बयान पूरी तरह गलत है- अजित पवार
मीडिया में आई इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए अजित पवार ने कहा कि यह बयान पूरी तरह से गलत है। जब पार्टी की नीतियां और उद्देश्य पहले से तय हैं, तो किसी विधायक को इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। पार्टी इसे कतई स्वीकार नहीं करेगी।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में मुआवजे पर सियासत: उद्धव बोले- किसानों के साथ सबसे क्रूर मजाक, एकनाथ शिंदे बोले- घड़ियाली आंसू..

अहमदनगर से विधायक है जगताप 
संग्राम जगताप अहमदनगर (अब अहिल्यानगर) विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। इस पर बात करते हुए अजित पवार ने कहा कि जब तक अरुणकाका जगताप (संग्राम के पिता) जीवित थे, तब तक सब कुछ ठीक था। अब हम पर अतिरिक्त बोझ महसूस हो रहा है। कुछ लोगों को यह समझना चाहिए कि पिता की छत्रछाया नहीं रहने पर उन्हें जिम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed