{"_id":"65716c7619384434ae0ffa83","slug":"maharashtra-assembly-speaker-rahul-narwekar-said-will-have-to-put-in-extra-hours-to-hear-disqualification-plea-2023-12-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: 'अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए करना होगा अतिरिक्त घंटे काम', स्पीकर ने बताई परेशानी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: 'अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए करना होगा अतिरिक्त घंटे काम', स्पीकर ने बताई परेशानी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर
Published by: नितिन गौतम
Updated Thu, 07 Dec 2023 12:43 PM IST
सार
शिवसेना (यूबीटी) ने बीते साल बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है। नार्वेकर ने बताया कि वह गुरुवार को करीब ढाई घंटे नागपुर में विधानभवन में अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई करेंगे।
विज्ञापन
महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को कहा कि विधायकों की अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए उन्हें अतिरिक्त घंटे काम करना पड़ेगा ताकि महाराष्ट्र विधानसभा की कार्यवाही भी सुचारू रुप से चल सके। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज यानी 7 दिसंबर से हो गई है और यह 20 दिसंबर तक चलेगी।
क्या बोले विधानसभा स्पीकर
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि 'विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलानी है और साथ ही अयोग्यता संबंधी याचिका पर भी सुनवाई करनी है। ऐसे में लगता है कि मुझे सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक काम करना पड़ेगा, तभी मैं दोनों जिम्मेदारियां पूरी कर सकूंगा।' बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) ने बीते साल बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है। नार्वेकर ने बताया कि वह गुरुवार को करीब ढाई घंटे नागपुर में विधानभवन में अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई करेंगे।
बगावत के चलते गिर गई थी महाविकास अघाड़ी की सरकार
शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे गुट के 40 विधायकों के खिलाफ अयोग्य संबंधी याचिका दायर की थी। इन विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरा दी थी। इसके चलते शिवसेना में टूट भी हुई। वहीं एकनाथ शिंदे का कहना है कि विधायकों को अयोग्य घोषित कराने के लिए जो दस्तावेज दिए हैं, वो कथित तौर पर फर्जी हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि विधायकों की अयोग्यता से संबंधी याचिका पर विधानसभा स्पीकर 31 दिसंबर तक फैसला करें।
विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई में ही मुख्यमंत्री शिंदे सहित कई विधायकों की किस्मत का फैसला होगा। साथ ही मौजूदा महाराष्ट्र सरकार का भी भविष्य तय होगा। विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई के बाद ही तय होगा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी रहेगी या नहीं।
Trending Videos
क्या बोले विधानसभा स्पीकर
मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने कहा कि 'विधानसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से चलानी है और साथ ही अयोग्यता संबंधी याचिका पर भी सुनवाई करनी है। ऐसे में लगता है कि मुझे सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक काम करना पड़ेगा, तभी मैं दोनों जिम्मेदारियां पूरी कर सकूंगा।' बता दें कि शिवसेना (यूबीटी) ने बीते साल बगावत करने वाले विधायकों को अयोग्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की है। नार्वेकर ने बताया कि वह गुरुवार को करीब ढाई घंटे नागपुर में विधानभवन में अयोग्यता संबंधी याचिका पर सुनवाई करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बगावत के चलते गिर गई थी महाविकास अघाड़ी की सरकार
शिवसेना (यूबीटी) ने शिंदे गुट के 40 विधायकों के खिलाफ अयोग्य संबंधी याचिका दायर की थी। इन विधायकों ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बगावत कर महाविकास अघाड़ी की सरकार गिरा दी थी। इसके चलते शिवसेना में टूट भी हुई। वहीं एकनाथ शिंदे का कहना है कि विधायकों को अयोग्य घोषित कराने के लिए जो दस्तावेज दिए हैं, वो कथित तौर पर फर्जी हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया है कि विधायकों की अयोग्यता से संबंधी याचिका पर विधानसभा स्पीकर 31 दिसंबर तक फैसला करें।
विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई में ही मुख्यमंत्री शिंदे सहित कई विधायकों की किस्मत का फैसला होगा। साथ ही मौजूदा महाराष्ट्र सरकार का भी भविष्य तय होगा। विधानसभा अध्यक्ष की सुनवाई के बाद ही तय होगा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी रहेगी या नहीं।